zeel invesco matter zee entertainment moves nclat starts deshkazee against china conspiracy | #DeshKaZee:बढ़ सकती हैं Invesco की मुश्किलें! ZEEL ने NCLAT में लगाई अर्जी, इन्वेस्को के नोटिस को अमान्य बताया

#DeshKaZee: ज़ी एटरटेनमेंट एंटरप्राइसेज ने Invesco की अर्जी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल में अर्जी लगाई है. इसके अलावा कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई है.

कंपनी का कहना है कि इन्वेस्को का नोटिस अमान्य है. बता दें, इन्वेस्को चाहता है कि ZEEL के बोर्ड में बदलाव हों, इसके लिए उसने 6 नामों का प्रस्ताव भी दिया है.

लेकिन, अब तक इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई है. साथ ही शेयरहोल्डर्स को यह भी सुनिश्चित नहीं किया है कि मैनेजमेंट किसे सौंपेगा. पूरे मामले में ट्रांसपेरेंसी नहीं होने से इन्वेस्को सवालों के घेरे में है. वहीं, अब ZEE की तरफ से NCLT में अर्जी लगाने से इन्वेस्को के लिए मामला और पेचीदा हो सकता है.

ZEEL की तरफ से जारी हुआ स्टेटमेंट

ZEEL के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘कंपनी कानून के तहत उचित प्रक्रिया के अनुसार नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में चली गई है.

कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी मामले में एक मुकदमा दायर किया है. कंपनी का कहना है कि इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड और OFI ग्लोबल चाइना फंड LLC की तरफ से भेजा गया डिमांड नोटिस वैध नहीं है या अमान्य है.

कंपनी को भारतीय न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वह अपने सभी शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में सभी आवश्यक कदम उठाएगी.

ZEE की मुहिम के साथ जुड़िए

ZEE ने इस मामले में एक मुहिम भी छेड़ी है. #DeshKaZee के साथ जुड़कर आप भी देश से सबसे पहले और भारतीय चैनल का सपोर्ट कर सकते हैं. बता दें, ZEE के सपोर्ट में बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों ने भी ट्वीट किए हैं. इनमें सुभाष घई, सतीश कौशिक, बोनी कपूर, मधुर भंडारकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.