नई दिल्ली. WBJEE Counselling 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ये काउंसलिंग JEE (M) और विश्वविद्यालयों व सरकारी कॉलेजों और सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स में आर्किटेक्चर सीटों के लिए है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन और बैचलर्स इन आर्किटेक्चर, बी.आर्क के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. बता दें कि WBJEE काउंसलिंग 2021 प्रवेश प्रक्रिया का अगला दौर है. जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में सीट सुरक्षित करना चाहते हैं, वे काउंसलिंग राउंड के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
पंजीकरण समाप्त होने के बाद, सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद सुरक्षित सीटों वाले उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन और शुल्क भुगतान होगा. बता दें कि WBJEE काउंसलिंग 2021 दो भागों में आयोजित की जाएगी – राउंड 1 और राउंड 2. इन राउंड के बाद, एक मॉप-अप राउंड भी आयोजित किया जाएगा. इस काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास NATA योग्यता होनी चाहिए.
WBJEE 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- सबसे पहले WBJEE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी आवेदन आईडी और मोबाइल नंबर में Key करें.
- यहां जरूरी डिटेल्स और प्राथमिकता दर्ज करें.
- सबसे लास्ट में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को रिव्यू करें और सबमिट करें.
यह भी पढ़ें –
AU Recruitment 2021: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, करें ऑनलाइन आवेदन
REET Exam: चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल कराने की कोशिश, 5 गिरफ्तार
WBJEE काउंसलिंग 2021: JEE मेन, B.Arch. के लिए शेड्यूल
- राउंड 1 पंजीकरण, शुल्क भुगतान- 28 सितंबर से 30 सितंबर, 2021
- च्वाइस लॉकिंग सितंबर-29 और 30, 2021
- राउंड 1-अक्टूबर 4, 2021 के लिए सीट आवंटन परिणाम
- दस्तावेज़ सत्यापन- 4 से 9 अक्टूबर, 2021
- राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम- 13 अक्टूबर, 2021
- दस्तावेज़ सत्यापन- 22 से 26 अक्टूबर, 2021
- मॉप-अप राउंड – नवंबर 1 से 4, 2021
- च्वाइस लॉकिंग – नवंबर 3 और 4, 2021
- मॉप-अप राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम – 8 नवंबर, 2021
- दस्तावेज़ सत्यापन – नवंबर 9 से 11, 2021
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.