Vivo X60 Pro Review Its Not All About Camera Phone It Is Also A Best Performer Smartphone – Vivo X60 Pro Review: सिर्फ कैमरा ही नहीं, बहुत कुछ मिलेगा इस फ्लैगशिप में

वीवो इंडिया ने अपनी बहुप्रतिक्षित Vivo X60 सीरीज को भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। Vivo X60 सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 शामिल हैं। इनमें से Vivo X60 और Vivo X60 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।

Vivo X60 सीरीज का सीधा मुकाबला वनप्लस 9 सीरीज के साथ है। इनमें से Vivo X60 Pro को हमने कुछ दिनों तक प्राइमरी फोन के तौर पर इस्तेमाल किया है। Vivo X60 Pro एक ही मॉडल यानी 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है जिसकी कीमत 49,990 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह स्मार्टफोन?

Vivo X60 Pro Review: डिजाइन और डिजाइन
फ्रंट में Schott Xensation Up और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। पूरी बॉडी ग्लास की है। डिस्प्ले की स्टाइल कर्व्ड है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक नहीं है, लेकिन कंपनी ने फोन के साथ 3.5एमएम वाला ही ईयरफोन दिया है और साथ में कंपनी ने टाईप-सी टू 3.5एमएम कनेक्टर भी दिया है जिसकी मदद से आप हेडफोन इस्तेमाल कर सकते हैं। सिम कार्ड ट्रे, टाईप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल को नीचे जगह मिली है।

पावर और वॉल्यूम बटन राइट में है। ऊपर की ओर डिस्प्ले में छोटा सा पंचहोल है। फोन स्लिक है और वजनी नहीं है। बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद फोन काफी हैंंडी है। कैमरे के साथ थोड़ा सा बंप जरूर मिलता है, हालांकि बाजार में मौजूद अन्य फोन के मुकाबले कम ही है।

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले स्मूथ है लेकिन सुपर एमोलेड की कमी हमें रिव्यू के दौरान महसूस हुई। डिस्प्ले का कलर अच्छा है।

Vivo X60 Pro Review: परफॉर्मेंस
फोन में Funtouch OS 11.1 है जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। एक्स्ट्रा रैम के लिए कंपनी ने इसमें 3 जीबी जगह दी है जिसे ‘virtual RAM’ नाम दिया है। यानी इस फोन में 15 जीबी रैम है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Aderno 650 GPU मिलता है। जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो फोन ने हमें निराश नहीं किया। डेली यूज और मल्टी टैब ऑपरेशन में फोन ने बखूबी साथ दिया। फोन में कंपनी ने कई सारे ब्लॉटवेयर हैं जिसकी उम्मीद हम किसी फ्लैगशिप में नहीं करते हैं। गेमिंग में फोन परेशान नहीं करता है और ना ही गर्म होता है। लंबे समय तक कैमरा इस्तेमाल, गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी फोन गर्म नहीं होता है।

Vivo X60 Pro Review: कैमरा
इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें तीन कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर है और इसके साथ गिंबल स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.46 अपर्चर वाला है।

फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.45 है। इस फोन का कैमरा Zeiss ब्रांडिंग के साथ आता है। इस फोन के लिए वीवो की Zeiss के साथ साझेदारी हुई है। इससे पहले नोकिया के स्मार्टफोन में Zeiss का कैमरा देखने को मिला है।

कैमरे की परफॉर्मेंस की बात करें तो फोटो की क्वॉलिटी अच्छी है। कैमरे के साथ लाइव फोटो, एआर स्टीकर, सुपरमून, एस्ट्रो, प्रो स्पोर्ट्स और लॉन्ग एक्सपोजर जैसे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन मैक्रो लेंस काफी परेशान करता है। रिव्यू के दौरान जब भी हमने मनचाहा मैक्रो शॉट लेना चाहा, मैक्रो लेंस कंफ्यूज हुआ।

दरअसल कैमरा सब्जेक्ट और डिस्टेंस के हिसाब से कैमरा अपने आप स्विच होता है। मैक्रो शॉट के दौरान कैमरा तुरंत वाइड एंगल मोड में चला जाता है जो कि काफी परेशान करने वाला है। नाइट मोड परफेक्ट है। पोट्रेट मोड भी कमाल का है। कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।



लॉन्ग एक्सपोजर की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है। एस्ट्रो मोड और सुपरमून मोड में थोड़ा अंतर है। सुपरमून मोड में कैमरा चांद को थोड़ा फोकस में ले लेता है और एस्ट्रो मोड में एक-दो तारे दिख जाते हैं। सेल्फी का पोट्रेट बढ़िया है। प्रो स्पोर्ट्स मोड स्पीड फोटोग्राफी के लिए है और इसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी है। वीडियो रिकॉर्डिंग में गिंबल स्टेबलाइजेशन बढ़िया काम करता है। फोन के साथ 20एक्स जूम मिलता है और जूम अच्छा है।

Vivo X60 Pro Review: बैटरी
Vivo X60 Pro में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4200mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तेजी से काम करता है। फेस अनलॉक भी अच्छा है। बैटरी लाइफ पूरे दिन साथ देती है। फोन चार्जिंग भी तेजी से होता है।

तो कुल मिलाकर कहा जाए तो Vivo X60 Pro अपनी रेंज में एक बढ़िया फोन है। यदि आप इसे खरीदते हैं तो यह आपको निराश नहीं करेगा।