. भीमगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया। तीन जनों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई।

भीलवाड़ा. भीमगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया। तीन जनों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई।
थानाप्रभारी सुरजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के बाद मंगरोप हाल सूरजसिंह का खेड़ा (गंगरार) निवासी शंकर दरोगा, ठुमिया (आसींद) हाल उदलियास (कोटड़ी) निवासी दिनेशसिंह उर्फ एेनसिंह राजपूत तथा उदलियास (कोटड़ी) कैलाश सुवालका को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशान पर चोरी की पांच बाइक बरामद की गई। आरोपियों से और वारदात खुलने की सम्भावना है। उनसे वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी मौज शौक के लिए वारदात को अंजाम देते थे। वाहनों को चुराने के बाद औने-पौने दामों में उसे बेच देते थे। इससे जो राशि मिलती थी। उससे बराबर-बराबर में बांट लेते थे। पिछले काफी समय से वे चोरियों की घटनाओं में लग रहे थे। उनके साथियों के बारे में पता किया जा रहा है।