Up Police,mission Shakti,girls Crime,women Security Up – कोचिंग से लौट रही छात्रा को दी धमकी, एक अन्य घटना में युवती को लात घूंसों से पीटा

ख़बर सुनें

करहल। मोटामल महाराज मंदिर के पास बृहस्पतिवार की शाम कोचिंग से लौट रही एक छात्रा को शोहदे ने धमका दिया। कहा कि पिता से कह कर दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस ले लो। वरना उसके लिए अच्छा नहीं होगा। धमकी के बाद सहमी छात्रा ने थाने में तहरीर दी है।
तहरीर में कहा है कि 30 सितंबर की शाम वह कोचिंग पढने के बाद घर वापस लौट रही थी। तभी गांव निवासी आरोपी ने मोटामल महाराज मंदिर के पास रोक लिया। धमकाते हुए कहा कि अपने पापा से बोलो की मेरे नाम दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस ले लें। नहीं तो तेरे लिए अच्छा नहीं होगा, बहुत पछताना पड़ेगा। धमकी के बाद छात्रा सहम गई, उधर आरोपी वहां से चला गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं एक शिकायत गांव अंडनी निवासी राजीव कुमार ने दी है।
कहा है कि रामलीला गेट के सामने गंगोत्री नगर में खोखा रखे हुए हैं। बृहस्पतिवार को पुत्री नवलकिशोरी उसके पास खड़ी थी, तभी कस्बा निवासी नामजद वहां आया और गाली-गलौज करते हुए पुत्री को लात घूंसों से पीटने लगा। आरोपी ने पास ही एक व्यक्ति की दुकान पर रखा खजला आदि भी फेंक दिया। पुलिस ने घायल युवती का मेडिकल कराया। वहीं तहरीर पर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

करहल। मोटामल महाराज मंदिर के पास बृहस्पतिवार की शाम कोचिंग से लौट रही एक छात्रा को शोहदे ने धमका दिया। कहा कि पिता से कह कर दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस ले लो। वरना उसके लिए अच्छा नहीं होगा। धमकी के बाद सहमी छात्रा ने थाने में तहरीर दी है।

तहरीर में कहा है कि 30 सितंबर की शाम वह कोचिंग पढने के बाद घर वापस लौट रही थी। तभी गांव निवासी आरोपी ने मोटामल महाराज मंदिर के पास रोक लिया। धमकाते हुए कहा कि अपने पापा से बोलो की मेरे नाम दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस ले लें। नहीं तो तेरे लिए अच्छा नहीं होगा, बहुत पछताना पड़ेगा। धमकी के बाद छात्रा सहम गई, उधर आरोपी वहां से चला गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं एक शिकायत गांव अंडनी निवासी राजीव कुमार ने दी है।

कहा है कि रामलीला गेट के सामने गंगोत्री नगर में खोखा रखे हुए हैं। बृहस्पतिवार को पुत्री नवलकिशोरी उसके पास खड़ी थी, तभी कस्बा निवासी नामजद वहां आया और गाली-गलौज करते हुए पुत्री को लात घूंसों से पीटने लगा। आरोपी ने पास ही एक व्यक्ति की दुकान पर रखा खजला आदि भी फेंक दिया। पुलिस ने घायल युवती का मेडिकल कराया। वहीं तहरीर पर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।