सार
सोमवार रात को आगरा-ग्वालियर हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। गांव इटौरा के भारत पेट्रोल पंप के समीप दो ट्रकों की टक्कर हो गई, जिससे दोनों में आग लग गई। चालकों और परिचालकों ने कूदकर जान बचाई। हादसे की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
टक्कर के बाद दो ट्रकों में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के मलपुरा क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 12 बजे ग्वालियर हाईवे पर भारत पेट्रोलियम के पंप के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रकों में सवार चालकों और परिचालकों ने कूदकर जान बचाई। आग का गोला बने ट्रकों की चपेट में पास में खड़ी तीन बाइकें भी आ गईं।
घटना के बाद हाईवे पर दहशत फैल गई। दोनों तरफ वाहन रुक गए, जिससे जाम लग गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों ट्रकों में माल भरा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे प्लाइबोर्ड लदे एक ट्रक में डीजल डलवाने के बाद चालक उसे पेट्रोल पंप से लेकर ग्वालियर हाईवे पर मुड़ा था। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रक करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए। चिंगारी निकलने से आग लग गई।
आगरा में जानलेवा बुखार: 24 घंटे में एक साल की बच्ची सहित छह की मौत, 14 दिन में 29 की गई जान
एक ट्रक में प्लाईबोर्ड लदा होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रकों में सवार चालक–क्लीनर कूद कर जान बचाई। हाईवे पर आग का गोला बने ट्रकों को देखकर अन्य वाहनों के पहिए थम गए। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी आ गए। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। पंप के समीप ही वैष्णो ढाबा पर इटौरा गांव के कुछ युवकों की बाइकें खड़ी थीं। आग ने तीन बाइकों को भी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों बाइकें जल गईं।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
विस्तार
आगरा के मलपुरा क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 12 बजे ग्वालियर हाईवे पर भारत पेट्रोलियम के पंप के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रकों में सवार चालकों और परिचालकों ने कूदकर जान बचाई। आग का गोला बने ट्रकों की चपेट में पास में खड़ी तीन बाइकें भी आ गईं।
घटना के बाद हाईवे पर दहशत फैल गई। दोनों तरफ वाहन रुक गए, जिससे जाम लग गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों ट्रकों में माल भरा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे प्लाइबोर्ड लदे एक ट्रक में डीजल डलवाने के बाद चालक उसे पेट्रोल पंप से लेकर ग्वालियर हाईवे पर मुड़ा था। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रक करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए। चिंगारी निकलने से आग लग गई।
आगरा में जानलेवा बुखार: 24 घंटे में एक साल की बच्ची सहित छह की मौत, 14 दिन में 29 की गई जान
एक ट्रक में प्लाईबोर्ड लदा होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रकों में सवार चालक–क्लीनर कूद कर जान बचाई। हाईवे पर आग का गोला बने ट्रकों को देखकर अन्य वाहनों के पहिए थम गए। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी आ गए। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। पंप के समीप ही वैष्णो ढाबा पर इटौरा गांव के कुछ युवकों की बाइकें खड़ी थीं। आग ने तीन बाइकों को भी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों बाइकें जल गईं।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।