ख़बर सुनें
युवती से मोबाइल लूटने के दो आरोपी दबोचे
सरधना। क्षेत्र में अलीपुर व गंगनहर पटरी पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने ईकडी रोड पर आम के बाग के निकट से बुधवार सुबह धर दबोचा। बदमाशों ने मोबाइल लूट की घटना कबूल की। साथ ही उनके पास से बिना नंबर की बाइक भी मिली है। पुलिस उसकी भी जांच में जुटी है।
सीओ आरपी शाही ने बताया कि 28 सितंबर को आकांक्षा पुत्री नरेंद्रपाल निवासी गांव एतमादनगर अलीपुर द्वारा सूचना दी गई कि दौराला मार्ग पर बेगमाबाद में राजगार्डन के पास बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
बुधवार को ईकडी रोड पर मेहरमती गणेशपुर के जंगल में आम के बाग के पास बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम शादाब पुत्र सगीर व शाहरुख पुत्र शाहिद निवासी गांव मेहरमती गणेशपुर बताया। उनके कब्जे से आकांक्षा से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिय है। वहीं उनसे बरामद बिना नंबर की बाइक भी कब्जे में ली गई है। इसकी भी जांच की जा रही है। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
युवती से मोबाइल लूटने के दो आरोपी दबोचे
सरधना। क्षेत्र में अलीपुर व गंगनहर पटरी पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने ईकडी रोड पर आम के बाग के निकट से बुधवार सुबह धर दबोचा। बदमाशों ने मोबाइल लूट की घटना कबूल की। साथ ही उनके पास से बिना नंबर की बाइक भी मिली है। पुलिस उसकी भी जांच में जुटी है।
सीओ आरपी शाही ने बताया कि 28 सितंबर को आकांक्षा पुत्री नरेंद्रपाल निवासी गांव एतमादनगर अलीपुर द्वारा सूचना दी गई कि दौराला मार्ग पर बेगमाबाद में राजगार्डन के पास बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
बुधवार को ईकडी रोड पर मेहरमती गणेशपुर के जंगल में आम के बाग के पास बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम शादाब पुत्र सगीर व शाहरुख पुत्र शाहिद निवासी गांव मेहरमती गणेशपुर बताया। उनके कब्जे से आकांक्षा से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिय है। वहीं उनसे बरामद बिना नंबर की बाइक भी कब्जे में ली गई है। इसकी भी जांच की जा रही है। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।