
Triumph Motorcycle अपनी Tiger Sport 660 को आगामी 5 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर पेश करने वाली है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की एक नई टीजर इमेज जारी की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस बाइक को रेड कलर की पेंट स्कीम में रखा गया है।

Triumph Tiger Sport 660 के फ्रंट एंज को बहुत शार्प रखा गया है, जिसे पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। इसे देखकर पता चलता है कि इसके डिजाइन की प्रेरणा कंपनी की Tiger सीरीज की किसी भी बाइक से नहीं ली गई है। इस मोटरसाइकिल में डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप मिलता है।

इस यूनिट के ऊपर कंपनी ने एक बड़ी क्लीयर विंडस्क्रीन को लगाया है। नई Triumph Tiger Sport 660 का फ्रंट एंड कुछ जापानी मोटरसाइकिल्स की याद दिलाता है, जोकि काफी अच्छा लगता है। माना जा रहा है कि नई Tiger Sport 660 कंपनी की Tiger रेंज की सबसे किफायती बाइक होगी।

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 660cc, लिक्विड-कूल्ड इनलाइन ट्रिपल मोटर इंजन लगाया जाएगा, जो कि कंपनी की मौजूदा Triumph Trident 660 से लिया गया है। हालांकि इसकी ट्यून में कंपनी कुछ छेड़छाड़ कर सकती है, जिससे इसके पॉवर और टॉर्क आउटपुट में कुछ बदलाव हो सकता है।

आपको बता दें कि Triumph Trident 660 का इंजन 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी की पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है। Triumph Tiger Sport 660 में एक बड़ा ईंधन टैंक और पर्याप्त रेडिएटर श्राउड देखने को मिलेगा।

इसके अलावा इसमें सिंगल-पीस सीट सेटअप दिया जाएगा। मोटरसाइकिल की राइडिंग पोजिशन को आरामदायक बनाने के लिए कंपनी इस बाइक में चौड़े हैंडलबार और सेंट्रली-माउंटेड फुटपेग्स का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा Triumph Tiger Sport 660 में भी Trident 660 के ही सस्पेंशन सेटअप को दिया गया है।

हालांकि लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप को थोड़ा संशोधित किया जाएगा। 660cc एडवेंचर-टूरर में भी Triumph Trident 660 के जैसे 17-इंच के रिम्स इस्तेमाल किए जाएंगे और इन रिम्स के साथ मिशेलिन रोड 5 टायर्स का उपयोग किया जाएगा।

Triumph Tiger Sport 660 को एक सक्षम टूरर बाइक के तौर पर उतारा जाएगा, हालांकि इसके बाद भी इसकी कीमत को किफायती रखा जाएगा। यह कंपनी की Tiger सीरीज की सबसे किफायती बाइक हो सकती है और माना जा रहा है कि इसे 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है।