Top News Today Barabanki Bus Accident UP breaking News Business News LPG Gas Update Happy Navratri

Publish Date: | Thu, 07 Oct 2021 10:13 AM (IST)

Top News Today: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ट्रक और टूरिस्ट यात्री बस की टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। दिल्ली की टूरिस्ट बस यूपी के बहराइच जा रही थी। गंभीर रूप से घायलों में से पांच लोगों को राज्य की राजधानी लखनऊ के एक ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। पर्यटक बस गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे देवा कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर बबरी गांव पहुंची, तभी उल्टी दिशा से आर हे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। । बताया जा रहा है कि गाय को बचाने में बस की टक्‍कर ट्रक से हो गई। बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों के घर वालों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी के लोग शामिल हैं। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

jagran

Top News Today: पढ़िए देश-दुनिया की अन्य बड़ी खबरें

ट्रंप 25 वर्षों में पहली बार अरबपतियों की सूची से बाहर: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप 25 वर्षों में पहली बार फोर्ब्स की 400 अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हालांकि ट्रंप की संपत्ति करीब 2.5 अरब डालर है और वे अरबपतियों की सूची में आने से करीब 40 करोड़ डालर से चूक गए। फोर्ब्स के अनुसार वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के वक्त अपनी संपत्ति के पक्ष में एक फैसला लेने के चलते पिछले वर्ष उनकी संपत्ति में कमी आई।

सऊदी अरैमको का मूल्य फिर दो लाख करोड़ डालर के पार: सऊदी अरब की आयल कंपनी सऊदी अरैमको का मूल्यांकन दो लाख करोड़ डालर के पार पहुंच गया है। हाल के दिनों में कच्चे तेल के दाम में तेज उछाल के चलते कंपनी का मूल्यांकन बढ़ा है। ताजा मूल्यांकन के बाद दुनियाभर की सबसे बड़ी कंपनियों में सऊदी अरैमको अब सिर्फ अमेरिकी टेक्नोलाजी दिग्गज माइक्रोसाफ्ट और एपल से पीछे है। उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 82 डालर प्रति बैरल के पार चला गया है, जो सात वर्षों का उच्च स्तर है।

कर्मचारियों को और दो बार शेयर बेचने का मौका देगी स्विगी : फूड डिलिवरी प्लेटफार्म स्विगी ने कहा है कि वह अपने उन कर्मचारियों को और दो बार अपने शेयर बेचने का मौका देगी, जिन्होंने इंप्लाई स्टाक ओनरशिप प्लान (इएसओपी) के तहत शेयर लिए हैं। इनमें एक मौका वर्ष 2022 में और दूसरा वर्ष 2023 में दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी जून, 2018 और नवंबर, 2020 में ऐसे मौके दे चुकी है। कंपनी ने कहा कि हाल के दिनों में उसका मूल्यांकन खासा बढ़ा है और कर्मचारियों को इसका फायदा मिलना ही चाहिए।

आरबीआई ने शुरू की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने बुधवार को तीन दिनों की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक शुरू की है। यह बैठक हर दो महीने में होती है, जिसमें बैंक अगले दो महीनों के लिए अपनी नीतिगत ब्याज दरों और अन्य पहलुओं पर फैसला करता है। बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की जानकारी इस सप्ताह शुक्रवार को बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास देंगे। (प्रेट्र)

Posted By: Arvind Dubey