Top Entertainment News: विक्रम भट्ट ने रचाई दूसरी शादी, रील लाइफ बेटे से प्यार कर बैठी ये एक्ट्रेस…ये हैं बड़ी खबरें – Top entertainment news headlines vikram bhatt got married for the second time reyhnaa pandit fell in love with reel life son zeeshan khan

Top Entertainment News Headlines: बॉलीवुड की दुनिया में हर वक़्त सुर्ख़ियों में होती है. फिल्मी दुनिया की ख़बरों पर सब की नज़रें होती हैं. इस इंडस्ट्री में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है. आज हम आपके लिए मनोरंजन जगत की कुछ अहम और बड़ी खबरें एक साथ लाए हैं. बीते दिनों तक बॉलीवुड की ये बातें रही सुर्ख़ियों में.Also Read – टैटू दिखाने के लिए Shruti Haasan ने उतार दिया टॉप, लिखा हुआ पढ़ने के लिए हो गई दिमाग की दही

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर महाराष्‍ट्र के मंत्री का बयान Also Read – Jinne Jamme Saare Nikamme का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

एनसीपी नेता महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है. पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टरों को सूचना प्रसारित की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर NCP नेता नवाब मलिक ने कहा, यह पूरा फर्ज़ीवाड़ा है. एक ग्राम ड्रग्स भी जहाज में जब्त नहीं हुई, ना टर्मिनल पर ना ही किसी के पास से. जिस जगह पर छापा होता है, वहां पंचनामा किया जाता है, लेकिन वहां कोई पंचनामा नहीं हुआ. फ्रेम करने के लिए NCB ने फर्ज़ीवाड़ा किया. Also Read – B’dy: Indian Idol के पहले विनर Abhijeet Sawant अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं? ऐसी हो गई है लाइफ

बिग बॉस 15: शमिता शेट्टी के सपोर्ट में उतरी नेहा भसीन, करण कुंद्रा ने एक्ट्रेस को कहा था आंटी 

करण कुंद्रा पर नेहा भसीन ने निशाना साधते हुए एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा- ‘मैंने कुछ क्लिप देखी है जहां करण शमिता को आंटी बुला रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी में भी उनकी उम्र के साथ मज़ाक हुआ और यहां भी उन्हें ऐज शेम किया जा रहा है.

डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने रचाई दूसरी शादी

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने पिछले साल गुपचुप तरह से श्वेतांबरी सोनी संग शादी रचा ली है और नई ज़िंदगी की शुरुआत की है. उन्होंने पत्नी के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया और शादी की घोषणा की.

रिया कपूर के पति करण बूलानी का रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन

अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने हाल ही में करण बूलानी के साथ शादी रचाई है. रिया ने अब अपने पति का रोमांटिक तरीके से बर्थडे मनाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की.

11 साल बड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं बिग बॉस फेम ज़ीशान खान 

टीवी एक्टर जीशान खान (Zeeshan Khan) ने शो ‘कुमकुम भाग्य’ की को-स्टार रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर विराम लगा दिया है.जीशान (Zeeshan Khan) ने इंस्टाग्राम पर रेहाना को किस करते हुए एक इमेज शेयर कर अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. सीरियल में दोनों मां-बेटे के रिश्ते में हैं.

नुसरत भरुचा हुईं ‘जनहित में जारी’ के सेट पर घायल

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) आगामी फिल्म ‘जनहित में जारी’ के सेट पर एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गई है. उनके पैर में चोट लग गई है.

फिल्मी दुनिया छोड़ने के 2 साल बाद जायरा वसीम ने शेयर की पहली Photo

‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने 2019 में शोबिज छोड़ने के दो साल बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जो खूब सुर्ख़ियों  में हैं.

रामायण के रावण यानी कि अरविंद त्रिवेदी का हुआ निधन

रामानंद सागर के हिट शो रामायण में लंकापति रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का निधन हो गया है.