एंड्रॉइड यूजर्स किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन प्ले स्टोर पर भी कई ऐसे खतरनाक ऐप मौजूद हैं, जो आपका पर्सनल डेटा, बैंक खाते में मौजूद रकम और पासवर्ड तक चुरा सकते हैं। इनमें फूड डिलिवरी ऐप्स से लेकर, गेमिंग, ईमेल और वर्कआउट जैसे ऐप्स तक शामिल हैं। यानी जिस ऐप को आप अपने काम का समझ रहे हैं, वह नुकसान पहुंचाने वाला भी हो सकता है।
सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने दावा किया है कि Google Play Store पर 19,000 ज्यादा ऐप्स ऐसे मिले हैं, जो यूजर्स को पर्सनल डेटा के लिए खतरा हैं। ये ऐप्स नाम, पता, लोकेशन डेटा से लेकर आपका पासवर्ड तक चुरा सकते हैं। यूरोप, दक्षिण-पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका क्षेत्र के यूजर्स को इससे प्रभावित होने की संभावना है। यहां हम आपको 5 ऐसी बातें बता रहे हैं, जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड करते समय ध्यान रखनी होंगे।
यह भी पढ़ें: Airtel चुपके से ले आई सस्ता डेटा प्लान, 119 रुपये में मिलेगा 15GB डेटा
Google Play Store पर कभी न करें ये गलतियां
1. कभी भी किसी ऐप को बिना वेरिफाई किए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड न करें। प्ले स्टोर पर ऐप के बारे में बताई गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें। अगर आपको स्पेलिंग मिस्टेक भी नजर आए तो शक हो जाना चाहिए।
2. ऐसे ऐप्स डाउनलोड न करें जो आपको बिना कुछ किए रिवार्ड देने का वादा करते हैं।
3. यूजर रिव्यू पढ़े बिना कोई ऐप्स डाउनलोड न करें। रिव्यू से आपको ऐप के व्यवहार का एक अंदाजा मिल जाता है।
4. उन ऐप्स को डाउनलोड न करें जो आपसे पर्सनल डेटा की परमिशन मांगते हों।
5. बिना अच्छे एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर के ऐप्स इंस्टॉल न करें। मोबाइल एंटी-वायरस आपके फोन को ऑनलाइन क्रिमिनल्स से बचाने में मदद करता है।