The Car Mechanic Falling In The Link Canal – नहर में गिरा कार मैकेनिक, परिजनों ने दोस्त पर लगाए आरोप

ख़बर सुनें

गांव मंडोरा में अपने ननिहाल में रह रहा कार मैकेनिक संदिग्ध परिस्थितियों में पश्चिमी यमुना लिंक नहर के पास ड्रेन नंबर आठ में गिर गया। हादसे का पता लगने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस व गोताखोर भी युवक की तलाश में जुटे रहे। मंगलवार देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया था। लापता युवक के परिजनों का आरोप है कि जो युवक उसे ड्रेन पर लेकर आया उसी ने उसे ड्रेन में गिराया है।
कुतुबगढ़, दिल्ली निवासी 18 वर्षीय अंकित कार मरम्मत का काम सीखने के बाद हरसाना कलां स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। करीब एक महीने पहले ही उसकी गांव में कार मैकेनिक की दुकान खुलवाई थी। लापता अंकित के भाई रोहित ने बताया कि सोमवार की सुबह अंकित हरसाना कलां से दुकान पर आते हुए अपना मोबाइल घर पर ही बहनों को देकर आया था। दोपहर को वह दुकान से खाना खाने की बात कहकर मोटरसाइकिल लेकर चला गया। काफी देर तक वह वापस दुकान पर नहीं लौटा तो उसने दुकान पर मौजूद अपने मामा को कहा कि वह घर जाएं और अंकित को भेज दें। मामा ने घर जाकर बताया कि अंकित तो अभी तक घर नहीं पहुंचा। इसी बीच शाम को उन्हें सूचना मिली कि अंकित ड्रेन नंबर आठ में डूब गया है।
सूचना देने वाले हरसाना कलां निवासी युवक ने ही उन्हें बताया कि वह अंकित को अपने साथ लेकर गया था। मामले की सूचना पाकर खरखौदा पुलिस, थाना प्रभारी कर्मजीत व खुद एएसपी मयंक गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे। ड्रेन के पास अंकित की मोटरसाइकिल व चप्पल पड़ी मिली। अंकित की तलाश करने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। जिन्होंने कश्ती की मदद से तलाश करने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक अंकित का पता नहीं चल सका था। वहीं अंकित के परिजनों ने गोताखोरों के ड्रेन में उतरकर उसकी तलाश नहीं करने का आरोप लगाया।
वर्जन
-लापता युवक की ड्रेन में गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है, फिलहाल परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
-कर्मजीत, थाना प्रभारी, खरखौदा।

गांव मंडोरा में अपने ननिहाल में रह रहा कार मैकेनिक संदिग्ध परिस्थितियों में पश्चिमी यमुना लिंक नहर के पास ड्रेन नंबर आठ में गिर गया। हादसे का पता लगने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस व गोताखोर भी युवक की तलाश में जुटे रहे। मंगलवार देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया था। लापता युवक के परिजनों का आरोप है कि जो युवक उसे ड्रेन पर लेकर आया उसी ने उसे ड्रेन में गिराया है।

कुतुबगढ़, दिल्ली निवासी 18 वर्षीय अंकित कार मरम्मत का काम सीखने के बाद हरसाना कलां स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। करीब एक महीने पहले ही उसकी गांव में कार मैकेनिक की दुकान खुलवाई थी। लापता अंकित के भाई रोहित ने बताया कि सोमवार की सुबह अंकित हरसाना कलां से दुकान पर आते हुए अपना मोबाइल घर पर ही बहनों को देकर आया था। दोपहर को वह दुकान से खाना खाने की बात कहकर मोटरसाइकिल लेकर चला गया। काफी देर तक वह वापस दुकान पर नहीं लौटा तो उसने दुकान पर मौजूद अपने मामा को कहा कि वह घर जाएं और अंकित को भेज दें। मामा ने घर जाकर बताया कि अंकित तो अभी तक घर नहीं पहुंचा। इसी बीच शाम को उन्हें सूचना मिली कि अंकित ड्रेन नंबर आठ में डूब गया है।

सूचना देने वाले हरसाना कलां निवासी युवक ने ही उन्हें बताया कि वह अंकित को अपने साथ लेकर गया था। मामले की सूचना पाकर खरखौदा पुलिस, थाना प्रभारी कर्मजीत व खुद एएसपी मयंक गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे। ड्रेन के पास अंकित की मोटरसाइकिल व चप्पल पड़ी मिली। अंकित की तलाश करने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। जिन्होंने कश्ती की मदद से तलाश करने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक अंकित का पता नहीं चल सका था। वहीं अंकित के परिजनों ने गोताखोरों के ड्रेन में उतरकर उसकी तलाश नहीं करने का आरोप लगाया।

वर्जन

-लापता युवक की ड्रेन में गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है, फिलहाल परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

-कर्मजीत, थाना प्रभारी, खरखौदा।