- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Dhar
- The Accident Happened Due To The Car Entering The Truck From Behind In Dhar, The Car Riders Were Going Towards Ratlam
धार2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पर रखी ट्रक में घुसी कार।
धार के सादलपुर थाना अंर्तगत खैरोद गांव में ट्रक में कार पीछे से जा घुसी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कार सवार 5 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तथा शव सहित घायलों को धार भेजा गया है। कार में सभी कार सवार रतलाम के निवासी हैं, पुलिस ने शव पीएम हाउस में रखवा दिया है। सोमवार सुबह पीएम होगा।
जानकारी के अनुसार सादलपुर थाना अंतर्गत लेबड जावरा फोरलेन पर खैरोद गांव के पास खड़े ट्रक क्रमांक RJ 18-GB 5165 में पीछे से घुसी कार क्रमांक MP 43 C 5452 हादसे का शिकार हो गई। इसमें कार सवार की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों गाड़ी इंदौर की तरफ से रतलाम की ओर जा रही थीं। हॉस्पिटल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलीमुद्दीन असगर अली (65) निवासी चांदनी चौक रतलाम की मौत हो गई। साथ ही हादसे में मुस्तफा असगर अली पाथरिया, हमजा वलीजी, फातेमा हमजा वलीजी, तस्मीन इब्राहिम खुमशी, बुरहानुद्दीन हमजा वलीजी, सकीना इब्राहिम खुमशी गंभीर घायल हुई। मामले की जांच में जुट गई है।