टेक्नो ने हाल में अपने नए स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8 को लॉन्च किया था और अब कंपनी एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के इस नए फोन का नाम Tecno Spark 8P है। एक टिप्स्टर ने टेक्नो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स को शेयर किया है। शेयर किए गए रेंडर्स के फोन के लुक और डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है।
टेक्नो स्पार्क 8P के फीचर और स्पेसिफिकेशन
@passionategeekz के अनुसार टेक्नो स्पार्ट 8P 6.6 इंच के फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के साइड बेजल्स काफी पतले हैं, लेकिन बॉटम बेजल थोड़ा थिक है। फोन के रियर पैनल की बात करें तो यहां आपको ड्यूल पैटर्न डिजाइन देखने को मिलेगा। बैक पैनल के नीचे के हिस्से में टेक्सचर्ड डिजाइन दिया गया है। फोन का कैमरा मॉड्यूल एक ग्लॉसी पैनल के अंदर लगा है।
यह भी पढ़ें: Amazon-Flipkart Sale: 200 रु. से कम में खरीदें 4G/MP3 प्लेयर वाले नोकिया फीचर फोन, 600 से कम में ढेरों ऑप्शन; देखें लिस्ट
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा है। फोन में मिलने वाले बाकी कैमरे कितने मेगापिक्सल के हैं, इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि बाकी दोनों लेंस 2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं, जिसमें एक मैक्रो और एक डेप्थ लेंस हो सकता है।
यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट दे सकती है। फोन में मिलने वाली बैटरी 5000mAh की होगी और यह क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसके अलावा कंपनी फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें: कंफर्म! भारत में इस महीने शुरू होगी एलन मस्क की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस, मिले 5000+ ऑर्डर; इतना होगा किराया