ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
TECNO POVA कीमत
TECNO POVA को दो वेरियंट में पेश किया गया है। पहला वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है और दूसरा वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।
उंगलियों के निशान काफी आते हैं, हालांकि ध्यान से देखने पर ही दिखते हैं। TECNO POVA एक बल्की फोन कहा जाएगा, क्योंकि इसका वजन 215.5 ग्राम है। बड़ा फोन होने के बावजूद फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लेसमेंट अच्छी है। फोन में नीचे की ओर कोई स्पीकर नहीं है। स्पीकर को डिस्प्ले के ठीक ऊपर जगह मिली है। स्पीकर आसानी से आपको नजर नहीं आएगा। स्पीकर को इनविजिबल बनाकर टेक्नो ने बढ़िया काम किया है, लेकिन दिक्कत यह है कि गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान कई बार स्पीकर हथेली से बंद हो जाता है। गूगल असिस्टेंट बटन और सिम कार्ड को लेफ्ट में, जबकि पावर और वॉल्यूम बटन को राइट में जगह मिली है। हेडफोन जैक, माइक्रोफोन और माइक्रो यूएसबी पोर्ट को नीचे जगह मिली है।
डिस्प्ले के कलर ठीक-ठाक हैं, हालांकि कॉन्ट्रास्ट थोड़ा ज्यादा है। डिस्प्ले की क्वालिटी LCD है। TECNO POVA पर आप यूट्यूब के एचडी वीडियो देख पाएंगे, 1080 पिक्सल पर फुल एचडी वीडियो नहीं देख पाएंगे। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 60Hz है। अधिक वीडियो देखने और गेम खेलने वालों को TECNO POVA की डिस्प्ले पसंद आएगी।
बता दें कि टेक्नो ने हाल ही में Tecno Camon 16 (रिव्यू) को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस है। इस फोन में बोकेह वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग में भी ब्यूटी मोड मिलेगा। रियर कैमरे से आप 2के यानी 1920×1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे के साथ ऑटो आईफोकस मिलेगा और कैमरे के साथ गूगल लेंस का भी सपोर्ट है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो यदि आपने टेक्नो कैमन 16 इस्तेमाल किया है तो इस फोन के कैमरे के साथ आपको कुछ ज्यादा नहीं मिलने वाला है। कैमरे के साथ नाइट मोड नहीं दिया गया है। दिन की रौशनी और पर्याप्त रौशनी में टेक्नो पोवा अच्छी फोटो क्लिक करता है, हालांकि कॉन्ट्रास्ट थोड़ा ज्यादा रहता है।
मैक्रो शॉट भी ठीक-ठाक है। मैक्रो शॉट्स में वास्तविक कलर की कमी रहती है। सेल्फी अच्छी है, लेकिन लो लाइट में फोटो में काफी न्वाइज नजर आता है। कैमरे के साथ आपको 8एक्स जूम मिलता है जो कि बढ़िया है। इसमें आपको वाइड एंगल नहीं मिलेगा। सेल्फी कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट है। क्लोजअप शॉट्स अच्छे हैं। दिन की रौशनी में लॉन्ग शॉट्स में डीटेल अच्छी रहती है।
जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो फोन में दिया गया मीडियाटेक हीलियो जी80 हेवी और मल्टीटास्किंग इस्तेमाल में काफी मदद करता है। फोन लैग (हैंग) नहीं करता है। नॉर्मल गेम लंबे समय तक खेलने पर भी फोन गर्म नहीं होता है लेकिन अस्फाल्ट 9 जैसे हैवी गेमिंग के दौरान करीब 25 मिनट बाद फोन गर्म होने लगता है, हालांकि इतना भी गर्म नहीं होता कि आपको परेशान होने की जरूरत हो। मल्टीटास्किंग और एप स्विचिंग में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
चैटिंग को बेहतर बनाने के लिए फोन में सोशल टर्बो (Social Turbo) नाम से एक एप दिया गया है जो कि सिर्फ सोशल मीडिया एप के साथ ही काम करेगा। इस एप को इस्तेमाल करने पर व्हाट्सएप स्टेटस सेविंग, व्हाट्सएप मोड, स्टीकर मेकर, वीडियो ब्यूटी मोड और नोटिफिकेशन फ्लैश लाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। बेहतर गेमिंग के लिए गेम मोड भी मिलता है जो गेम खेलने के दौरान अपने आप ऑन हो जाता है और गेम को ऑप्टिमाइज करने के साथ-साथ नोटिफिकेशन और बैटरी को भी कंट्रोल करता है। फोन में थोक में एप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं। फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर की स्पीड ठीक-ठाक है।
तो कुल मिलाकर हम यही कह सकते हैं कि कंपनी ने POVA नाम से नई सीरीज तो लॉन्च कर दी है, लेकिन इसके साथ कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। Tecno Camon 16 और TECNO POVA में आपको बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। डिस्प्ले, फीचर्स, सॉफ्टवेयर आदि एक ही जैसे हैं। कैमरा, डिजाइन, प्रोसेसर आदि को लेकर आपको थोड़ा बदलाव नजर आएगा। नई सीरीज लॉन्च से हमें एक नए बदलाव की उम्मीद थी लेकिन टेक्नो ने नए “पैकिंग नई, फीचर्स वही” को चरितार्थ कर दिया, लेकिन अपनी कीमत में यह फोन अच्छा है और यदि आप इसे खरीदते हैं तो यह आपको निराश नहीं करेगा।
विस्तार
TECNO POVA कीमत
TECNO POVA को दो वेरियंट में पेश किया गया है। पहला वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है और दूसरा वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।
TECNO POVA: डिजाइन

TECNO POVA
– फोटो : Amar Ujala
उंगलियों के निशान काफी आते हैं, हालांकि ध्यान से देखने पर ही दिखते हैं। TECNO POVA एक बल्की फोन कहा जाएगा, क्योंकि इसका वजन 215.5 ग्राम है। बड़ा फोन होने के बावजूद फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लेसमेंट अच्छी है। फोन में नीचे की ओर कोई स्पीकर नहीं है। स्पीकर को डिस्प्ले के ठीक ऊपर जगह मिली है। स्पीकर आसानी से आपको नजर नहीं आएगा। स्पीकर को इनविजिबल बनाकर टेक्नो ने बढ़िया काम किया है, लेकिन दिक्कत यह है कि गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान कई बार स्पीकर हथेली से बंद हो जाता है। गूगल असिस्टेंट बटन और सिम कार्ड को लेफ्ट में, जबकि पावर और वॉल्यूम बटन को राइट में जगह मिली है। हेडफोन जैक, माइक्रोफोन और माइक्रो यूएसबी पोर्ट को नीचे जगह मिली है।
TECNO POVA: डिस्प्ले

TECNO POVA Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
डिस्प्ले के कलर ठीक-ठाक हैं, हालांकि कॉन्ट्रास्ट थोड़ा ज्यादा है। डिस्प्ले की क्वालिटी LCD है। TECNO POVA पर आप यूट्यूब के एचडी वीडियो देख पाएंगे, 1080 पिक्सल पर फुल एचडी वीडियो नहीं देख पाएंगे। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 60Hz है। अधिक वीडियो देखने और गेम खेलने वालों को TECNO POVA की डिस्प्ले पसंद आएगी।
TECNO POVA: कैमरा

TECNO POVA Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
बता दें कि टेक्नो ने हाल ही में Tecno Camon 16 (रिव्यू) को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस है। इस फोन में बोकेह वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग में भी ब्यूटी मोड मिलेगा। रियर कैमरे से आप 2के यानी 1920×1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे के साथ ऑटो आईफोकस मिलेगा और कैमरे के साथ गूगल लेंस का भी सपोर्ट है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो यदि आपने टेक्नो कैमन 16 इस्तेमाल किया है तो इस फोन के कैमरे के साथ आपको कुछ ज्यादा नहीं मिलने वाला है। कैमरे के साथ नाइट मोड नहीं दिया गया है। दिन की रौशनी और पर्याप्त रौशनी में टेक्नो पोवा अच्छी फोटो क्लिक करता है, हालांकि कॉन्ट्रास्ट थोड़ा ज्यादा रहता है।
मैक्रो शॉट भी ठीक-ठाक है। मैक्रो शॉट्स में वास्तविक कलर की कमी रहती है। सेल्फी अच्छी है, लेकिन लो लाइट में फोटो में काफी न्वाइज नजर आता है। कैमरे के साथ आपको 8एक्स जूम मिलता है जो कि बढ़िया है। इसमें आपको वाइड एंगल नहीं मिलेगा। सेल्फी कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट है। क्लोजअप शॉट्स अच्छे हैं। दिन की रौशनी में लॉन्ग शॉट्स में डीटेल अच्छी रहती है।
TECNO POVA: हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर

TECNO POVA Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो फोन में दिया गया मीडियाटेक हीलियो जी80 हेवी और मल्टीटास्किंग इस्तेमाल में काफी मदद करता है। फोन लैग (हैंग) नहीं करता है। नॉर्मल गेम लंबे समय तक खेलने पर भी फोन गर्म नहीं होता है लेकिन अस्फाल्ट 9 जैसे हैवी गेमिंग के दौरान करीब 25 मिनट बाद फोन गर्म होने लगता है, हालांकि इतना भी गर्म नहीं होता कि आपको परेशान होने की जरूरत हो। मल्टीटास्किंग और एप स्विचिंग में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
चैटिंग को बेहतर बनाने के लिए फोन में सोशल टर्बो (Social Turbo) नाम से एक एप दिया गया है जो कि सिर्फ सोशल मीडिया एप के साथ ही काम करेगा। इस एप को इस्तेमाल करने पर व्हाट्सएप स्टेटस सेविंग, व्हाट्सएप मोड, स्टीकर मेकर, वीडियो ब्यूटी मोड और नोटिफिकेशन फ्लैश लाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। बेहतर गेमिंग के लिए गेम मोड भी मिलता है जो गेम खेलने के दौरान अपने आप ऑन हो जाता है और गेम को ऑप्टिमाइज करने के साथ-साथ नोटिफिकेशन और बैटरी को भी कंट्रोल करता है। फोन में थोक में एप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं। फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर की स्पीड ठीक-ठाक है।
TECNO POVA की बैटरी और कनेक्टिविटी

TECNO POVA Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
तो कुल मिलाकर हम यही कह सकते हैं कि कंपनी ने POVA नाम से नई सीरीज तो लॉन्च कर दी है, लेकिन इसके साथ कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। Tecno Camon 16 और TECNO POVA में आपको बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। डिस्प्ले, फीचर्स, सॉफ्टवेयर आदि एक ही जैसे हैं। कैमरा, डिजाइन, प्रोसेसर आदि को लेकर आपको थोड़ा बदलाव नजर आएगा। नई सीरीज लॉन्च से हमें एक नए बदलाव की उम्मीद थी लेकिन टेक्नो ने नए “पैकिंग नई, फीचर्स वही” को चरितार्थ कर दिया, लेकिन अपनी कीमत में यह फोन अच्छा है और यदि आप इसे खरीदते हैं तो यह आपको निराश नहीं करेगा।
आगे पढ़ें