Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल – Tech Wrap Of The Day 29 September 2021 ttec

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर…

शुरू हुई Flipkart की कर्टेन रेजर सेल, Google, Apple के फोन मिल रहे हैं सस्ते
Flipkart बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. फिलहाल सेल से पहले ई-कॉमर्स साइट ने कुछ ‘कर्टेन रेजर डील्स’ को लिस्ट किया है. इससे सेल वाली कीमत में प्रोडक्ट्स को सेल शुरू होने से पहले ही खरीद सकते हैं. आपको बता दें ग्राहक Google Pixel 4a, iPhone SE (2020) और Poco X3 Pro जैसे फोन्स को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं.

Garena Free Fire MAX भारत में लॉन्च लेकिन गेम खेलने के लिए करना होगा इंतजार
Garena Free Fire MAX को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, डाउनलोड करने के बाद आप इसे खेल नहीं सकते हैं. गेम के वेलकम स्क्रीन पर सर्वर विल भी रेडी सून का मैसेज आता है.

हो जाइए तैयार! अगले महीने इस दिन रिलीज हो सकता है PUBG New State, लॉन्च डेट लीक
PUBG: New State के रिलीज को लेकर फिर से एक नई रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है इस गेम को दीवाली से पहले रिलीज किया जा सकता है. इसे पहले कई लोग अनुमान लगा रहे थे कि इस गेम को सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है.

64MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy F42 5G भारत में लॉन्च, ऑफर में मिलेगा 17,999 रुपये में
Samsung Galaxy F42 5G को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ये भारत में कंपनी की Galaxy F सीरीज का पहला फोन है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है और इसमें 12 अलग-अलग बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. देश में इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला iQoo Z3, Motorola Edge 20 Fusion और Realme X7 5G जैसे फोन्स से रहेगा.

WhatsApp के इस फीचर से दो फोन में चला सकेंगे एक अकाउंट, जानें इसके बारे में
WhatsApp मल्टी डिवाइस फीचर के अपडेट पर काम कर रहा है. इस नए अपडेट के बाद लिंक्ड डिवाइस के लिए एक नया ऑप्शन दिया जाएगा. इससे आप दूसरे फोन पर भी WhatsApp का यूज कर सकते हैं. इसको यूज करने के लिए आपके प्राइमरी डिवाइस पर इंटरनेट का होना जरूरी नहीं है.