विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा कि थी कि टी20 विश्व कप के बाद वह इस फॉर्मेट में कप्तानी करना छोड़ देंगे। हालांकि इस फॉर्मेट में वह बतौर बल्लेबाज खेलना जारी रखेंगे।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के मुकाबलों में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं। आईपीएल का फाइनल 15 अक्टूबर को है। इसके बाद ओमान और यूएई में ही 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में अपनी भूमिका तलाशते दिख रहे हैं। 32 साल के विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में बैक-टू-बैक फिफ्टी लगाईं हैं। कोहली के बल्ले से निकल रहे रन न केवल आरसीबी के लिए, बल्कि भारतीय टीम के लिए भी एक अच्छा संकेत हैं। यूट्यूब (YouTube) पर एक पॉडकास्ट में पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने टी20 विश्व कप में कोहली की बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने ‘यूट्यूब’ चैनल ‘खेलनीति’ पर विराट कोहली के रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की संभावनाओं पर बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कोहली की भारत के लिए पारी की शुरुआत करने की प्रबल संभावना दिख रही है, क्योंकि वह ओपनिंग करना पसंद कर रहे हैं। वह अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह इस चीज को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि कौन से शॉट खेलने हैं और उन्हें किस तरह के जोखिम उठाने हैं, इसलिए यह सब इसे लागू करने के बारे में है।’
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब दो साल से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि, आईपीएल 2021 के यूएई चरण में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली ने रविवार यानी 26 सितंबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 रन की पारी खेली।
इसके साथ ही वह टी20 फॉर्मेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। भारतीय कप्तान वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद टी20 और वनडे क्रिकेट दोनों में यह कीर्तिमान हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा कि थी कि टी20 विश्व कप के बाद वह इस फॉर्मेट में कप्तानी करना छोड़ देंगे। हालांकि इस फॉर्मेट में वह बतौर बल्लेबाज खेलना जारी रखेंगे।