T20 World Cup: Icc Allows Close Family Members To Stay In T20 World Cup Bio-bubble; Good News For Players – T-20 World Cup: आईसीसी का बड़ा एलान, खिलाड़ियों के परिवार वालों को बायो-बबल में रहने की अनुमति दी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 07 Oct 2021 04:48 PM IST

सार

विश्व कप का आगाज 17 अक्तूबर से होगा। हालांकि, मेन मुकाबले 23 अक्तूबर से खेले जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

टी-20 विश्व कप में परिवार के सदस्यों को इजाजत।

टी-20 विश्व कप में परिवार के सदस्यों को इजाजत।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप में क्रिकेटरों के साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी साथ रहने की अनुमति दे दी है। विश्व कप का आगाज 17 अक्तूबर से हो रहा है और आईसीसी इसको सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वर्तमान समय में काउंसिल के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना है और उसके लिए वह सभी तरह के उपाय ढूंढने की कोशिश कर रहा है।

आईसीसी के हेड ऑफ इंटीग्रिटी एलेक्स मार्शल ने गुरुवार को मीडिया को विश्व कप के लिए बनाए गए योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों को बायो-बबल में आने की इजाजत होगी। साथ ही फैंस को भी स्टेडियम आने की अनुमति दी गई है। हालांकि, इस दौरान उन्हें खास सावधानियां बरतनी होंगी। मैदान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा और सेल्फी लेने की इजाजत नहीं होगी। 

मार्शल ने कहा- लोगों की भलाई और मानसिक स्वास्थ्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमने इसके लिए पेशेवर लोगों का समर्थन लिया है और हम बहुत सारे संसाधन दे रहे हैं। परिवार के सदस्यों के रहने से खिलाड़ियों पर तनाव कम होगा। इसलिए हमने सिर्फ करीबी सदस्यों को अनुमति दी है। हालांकि, मुझे लगता है कि कुछ ही टीमों के खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों को साथ लाएंगे।

मार्शल ने कहा- परिवार वालों को भी आइसोलेशन फेज से गुजरना पड़ेगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वो कोरोना निगेटिव हैं। तीन टेस्ट से गुजरने के बाद ही उन्हें रहने की इजाजत दी जाएगी। आईपीएल में भी फिलहाल यही नियम है। 

विश्व कप का आगाज 17 अक्तूबर से होगा। हालांकि, मेन मुकाबले 23 अक्तूबर से खेले जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-1 में रखा गया है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और वनडे की विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड और दो क्वालिफायर टीमें शामिल हैं। वहीं भारत ग्रुप-2 में है। इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालिफायर टीमें होंगी।