लाहौर. पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया. वे 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. टीम चुने जाने के बाद सेलेक्टर्स पर सवाल भी उठे थे. मलिक ने घरेलू टी20 लीग नेशनल कप के दाैरान यह कारनामा किया. वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-6 की लिस्ट में भी शामिल हैं.
सेंट्रल पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए शोएब मलिक ने 26 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच से पहले उन्होंने 411 टी20 मैच में 10988 रन बनाए थे. औसत 37 का है. उन्हाेंने 67 अर्धशतक भी लगाया है. नाबाद 95 का बेस्ट स्कोर भी बनाया है. 862 चौके और 333 छक्के लगाए हैं. इतना ही नहीं 39 साल के ऑफ स्पिनर मलिक ने टी20 में 152 विकेट भी लिए हैं. 13 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकाेनॉमी 7.04 की है, जिसे टी20 के लिहाज से अच्छा माना जा सकता है.
150 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं 206 रन
ऑलराउंडर शोएब मलिक मौजूदा टी20 लीग के 6 मैच में 150 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बना चुके हैं. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अब तक एक अर्धशतक लगाया है. सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मलिक छठे नंबर पर हैं. लेकिन इन 6 बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है. पाकिस्तान के टी20 के कप्तान बाबर आजम भी मलिक को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने के पक्ष में थे. लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया था.
यह भी पढ़ें: INDW vs AUSW: 21 साल की जेमिमा रोड्रिग्स ने कर दिया बड़ा कारनामा, स्मृृति मंधाना को पीछे छोड़ा
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने बढ़ाई CSK की चिंता, बोले- अगले सीजन भी पीली जर्सी में रहूंगा लेकिन नहीं जानता कि…
सिर्फ 3 खिलाड़ी कर सके हैं ऐसा
टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो अब तक सिर्फ तीन ही बल्लेबाज 11 हजार या उससे अधिक बना सके हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 14276 रन के साथ टॉप पर हैं. 22 शतक और 87 अर्धशतक लगाया है. वेस्टइंडीज के ही कायरन पोलार्ड 11223 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने एक शतक और 56 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा वे टी20 में 300 से अधिक विकेट भी ले चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह मिली है. लेकिन टी20 में 11 हजार रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी शोएब मलिक पाकिस्तान टीम से बाहर हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.