Stocks in News: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने से पहले बाजार की चाल को समझ लेना बहुत जरूरी है. शेयर मार्केट में अपनी कमाई हमेशा सोच समझकर लगानी चाहिए, ताकि वो डूबे ना. आज ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम आपके लिए उन शेयरों की लिस्ट लेकर आई है, जिनमें दिनभर में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो उन शेयरों के बारे में पहले जान लें, जहां खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि 7 अक्टूबर के दिन बाजार में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है…
Zee Business Hindi Live यहां देखें
a
आज के दिन ये रहेंगे ट्रिगर्स
Affle Ltd के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज कंपनी के शेयर विभाजन की एक्स डेट है.
Asian Granito के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी के राइट्स इश्यू का आज आखिरी दिन है. इसका भाव 100 रुपए प्रति शेयर है.
Gokuldas Exports के शेयर पर भी नजर रहेगी. आज कंपनी के QIP के फाइनल प्राइस और साइज पर बोर्ड फैसला लेगा.
Nazara Tech के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 315.30 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. 14.29 लाख इक्विटी शेयर 2206 रुपए प्रति शेयर के भाव पर इश्यू किए गए हैं.
खबरों के दम पर आज किन शेयरों में रहेगी हलचल?
जानने के लिए देखिए #StockInNews @AnilSinghvi_ | @davemansi145 | @KushalGupta44
डाउनलोड करें Zee Business मोबाइल एप: https://t.co/n3bURESey1 pic.twitter.com/Zi2YA7ZaVx
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 7, 2021
Titan के भी तिमाही अपडेट्स सामने नजर आ रहे हैं. कंपनी ने बेहतरीन ग्रोथ दिखाई है, अलग-अलग सेगमेंट में कंपनी ने 70 फीसदी ग्रोथ दिखाई है. ज्वेलरी सेगमेंट में मांग काफी ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है.
Sobha Ltd के शेयर पर भी नजर रहेगी. कुल सेल वैल्यू 49 फीसदी से बढ़कर 1030 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा सेल्स वैल्यू में भी बढ़ोतरी देखी गई है.
Credit Access Grameen के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. ग्रॉस लोन 6.5 फीसदी से बढ़कर 22.9 फीसदी हो गया है.
Stock to Buy today in India: मोटी कमाई करा सकते हैं ये दमदार शेयर, खरीदारी से पहले देखें पूरी लिस्ट
Lupin पर भी नजर रहेगी. कंपनी की एक दवा Brexpiprazole को USFDA से मंजूरी मिल गई है. ये एक जेनरिक दवा है.
Bharti Airtel कंपनी के शेयर पर भी नजर रहेगी. ब्लैकरॉक इंडिया इक्विटी ने 25,50,064 शेयर बेचे हैं.