Sports Indore News Vasudev as captain of MP handball team

Publish Date: | Wed, 06 Oct 2021 06:13 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Sports Indore News। राष्ट्रीय सबजूनियर बालक हैंडबाल स्पर्धा हैदराबाद में सात से 11 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इसके लिए मप्र टीम की चयन प्रक्रिया तदर्थ समिति के अध्यक्ष विजय चौधरी और संयोजक डा. हरदीपसिंह रुप्पल की उपस्थिति में पूरी की गई। टीम की कप्तानी वासुदेव पाटीदार को सौंपी गई है।

प्रदर्शन के बाद घोषित टीम में धार के वासुदेव पाटीदार के अलावा प्रखर मिश्रा (रीवा), साहिल अमेरिया (इंदौर), मोहित मोरया (रतलाम), विकास मुनिया (धार), विकास कुमार साकेत (उमरिया), लकी रजक (जबलपुर), सिध्द जैन (भोपाल), रमन बांके (इंदौर), यशवंत चौहान (इंदौर), पीयूष घेंघट (इंदौर), नवीन राठौर (भोपाल), हर्षवर्धन सराह (रतलाम), पवन सिसोदिया (शाजापुर), चंधपाल (शाजापुर), साईं यादव (इंदौर) शामिल किए गए हैं। लकी प्रजापत (रतलाम), हर्षित (इंदौर), जतिन मेहता (खंडवा), एस. मिश्रा (भोपाल) अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में लिए गए हैं। टीम के कोच वीके अवस्थी (जबलपुर), मैनेजर रणवीरसिंह सैनी (इंदौर) होंगे।

इस्पोरा का पुरस्कार वितरण समारोह आज

इंदौर स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन (इस्पोरा) के वार्षिक खेल महोत्सव के तहत् आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के सफल प्रतिस्पर्धियों का पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार (सात अक्टूबर) को दोपहर 12:30 बजे अभय प्रशाल में आयोजित किया गया है। इस्पोरा अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि समारोह के अतिथि तहसीलदार महेन्द्र गौड़ तथा डीएसपी हेड क्वार्टर अजय वाजपेयी होंगे। इस दौरान अन्य गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। खेल महोत्सव के तहत् बैडमिंटन, टेबल टेनिस तथा कैरम की स्पर्धाएं आयोजित की गई थी।

Posted By: gajendra.nagar

NaiDunia Local
NaiDunia Local