गाजियाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एनडीआरएफ बटालियन गाजियाबाद में चल रही खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन बास्केटबॉल के मैच खेले गए।
गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन में चल रही जोनल इंटर बटालियन खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन गुरुवार को बास्केटबॉल मैच हुए। दूसरा मैच 8वीं बटालियन गाजियाबाद और 11वीं बटालियन वाराणसी के बीच खेला गया। मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। 36-17 के अंतर से गाजियाबाद ने वाराणसी को हरा दिया। मेजबान टीम की ओर से सबसे ज्यादा पॉइंट 7 कांस्टेबल प्रवीण ने लिए। हवलदार सुनील ने 5, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने 3, हवलदार राजीव कुमार ने 3 और कांस्टेबल मनीष धामा ने 1 पॉइंट लिया। वाराणसी टीम की ओर से धीरेंद्र उपाध्याय व मुरली कृष्ण ने 3-35, सदर आलम और इरना बी ने 2-2 व रविंद्र कुमार ने 1 पॉइंट लिया। बास्केटबॉल के पहले मैच के पहले हाफ में गाजियाबाद ने वडोदरा पर 4-1 से बढ़त बनाई। दूसरे मैच में 3-01 से बढ़त बनाकर 7-1 से यह मैच जीता। बास्केटबॉल के बाद फुटबॉल के मैच भी हुए। एनडीआरएफ गाजियाबाद के प्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने बताया कि इंटर जोनल प्रतियोगिताओं में गाजियाबाद, वाराणसी और वडोदरा एनडीआरएफ के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं का समापन 9 अक्तूबर को होगा। कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि इसका उद्देश्य जवानों के अंदर टीम भावना पैदा करना और मानसिक-शारीरिक स्थिति को मजबूत करना है।