Sports – सर्वेश ने जीती 5100 की कुश्ती

ख़बर सुनें

चकलवंशी। नवाबगंज के बिरसिंघी मलेथा में आयोजित दंगल में प्रदेश भर से आए पहलवानों ने दांवपेंच दिखाए। जनपद के पहलवान सर्वेश ने सबसे बड़ी कुश्ती जीतकर 5100 का पुरस्कार हासिल किया।
ब्लाक प्रमुख रोशनी रावत के प्रतिनिधि रवी प्रताप सिंह व ग्राम प्रधान अकील खान ने दंगल का आयोजन कराया। सर्वाधिक 5100 रुपये की कुश्ती के लिए जनपद के देवारा निवासी पहलवान सर्वेश व झांसी के मोहर सिंह के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सर्वेश ने मोहर सिंह को पटकनी दी। इस कुश्ती पर दर्शकों की तालियों से मैदान गूंज उठा। इससे पहले सर्वेश ने लखनऊ के अमित को भी पराजित किया। बंथर के विपिन ने बांगरमऊ के सुशील, ओरहर के जसवंत ने कानपुर के नरेंद्र सिंह, झांसी के टाइगर ने उन्नाव के विपिन, भदनी के उमेश ने सैदापुर के विजय और अंशुल ने बलवीर को हराया। आयोजकों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, जसकरन, विनोद, राजन तिवारी, शारदा सिंह, कमलेश यादव, अनुराग तिवारी, दिनेश यादव, अनुराग सिंह, मनोज प्रधान, अर्जुन मौजूद रहे।

चकलवंशी। नवाबगंज के बिरसिंघी मलेथा में आयोजित दंगल में प्रदेश भर से आए पहलवानों ने दांवपेंच दिखाए। जनपद के पहलवान सर्वेश ने सबसे बड़ी कुश्ती जीतकर 5100 का पुरस्कार हासिल किया।

ब्लाक प्रमुख रोशनी रावत के प्रतिनिधि रवी प्रताप सिंह व ग्राम प्रधान अकील खान ने दंगल का आयोजन कराया। सर्वाधिक 5100 रुपये की कुश्ती के लिए जनपद के देवारा निवासी पहलवान सर्वेश व झांसी के मोहर सिंह के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सर्वेश ने मोहर सिंह को पटकनी दी। इस कुश्ती पर दर्शकों की तालियों से मैदान गूंज उठा। इससे पहले सर्वेश ने लखनऊ के अमित को भी पराजित किया। बंथर के विपिन ने बांगरमऊ के सुशील, ओरहर के जसवंत ने कानपुर के नरेंद्र सिंह, झांसी के टाइगर ने उन्नाव के विपिन, भदनी के उमेश ने सैदापुर के विजय और अंशुल ने बलवीर को हराया। आयोजकों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, जसकरन, विनोद, राजन तिवारी, शारदा सिंह, कमलेश यादव, अनुराग तिवारी, दिनेश यादव, अनुराग सिंह, मनोज प्रधान, अर्जुन मौजूद रहे।