Special Cyber ​​Police arrested two vicious cheating by blackmailing on social media| Video Call से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वालों का भंडाफोड़, 2 बदमाश गिरफ्तार

Jaipur: सोशल मीडिया (Social Media) कई मायनों में अच्छा है लेकिन आजकल कई लोगों के लिए सोशल मीडिया एक बड़ी समस्या बनकर भी उभर रहा है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ब्लेकमेल करने के मामले सामने आ रहे है. जयपुर की साइबर थाना पुलिस ने 2 ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो शातिर तरीके से वीडियो कॉल के जाल में फंसाकर लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करते है. बदमाश प्रदेशभर (Rajasthan News) में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Bharatpur: ACB की कार्रवाई, छतरपुर सर्किल के कार्यरत पटवारी को किया ट्रैप

जयपुर कमिश्ननेरट की स्पेशल साइबर थाना पुलिस (Cyber Police) ने सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करके ठगी करने के मामले में 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर के एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एक लड़की का कॉल आया और उसके बाद उसने वीडियो कॉल (Video Call) में नग्न होकर परिवादी से बातचीत की और अश्लील वीडियो बनाकर ही परिवादी को ब्लैकमेल करने लगी. 

देशभर में कई वारदातों को अंजाम दिया
यह फोन एक शातिर गिरोह की ओर से किया गया था. गिरोह की ओर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) का नाम लेकर भी व्यक्ति को धमकाया गया और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई. परिवादी ने साइबर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने परिवादी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेल (Blackmail) करने वाले गिरोह के बदमाश सादिक और सब्बीर को भरतपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं, जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने देशभर में कई वारदातों को अंजाम दिया है और आरोपियो से पूछताछ जारी है.

धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगते हैं
साइबर पुलिस का कहना है कि गिरोह की ओर से सोशल मीडिया के जरिए पहले लोगों को अपनी जाल में फंसाया जाता हैं, जिसके बाद मोबाइल नंबर लेकर अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील वीडियो कॉल करते हैं. इसके साथ ही जैसे ही युवक उनकी जाल में फंस जाता है, तत्काल उनका वीडियो बनाकर उसे भेज देते हैं. इसके साथ ही इसे वायरल (Viral Video) करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगते हैं. 

न्यूड होने पर मजबूर
आरोपी एक मोबाइल पर अश्लील वीडियो चला लेते है और सामने वाले व्यक्ति को झांसा देते है कि कोई युवती उनसे न्यूड होकर बात कर रही है और साथ हीं फिर से भी न्यूड होने पर मजबूर करते है. बाद में उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके सोशल मीडिया के मित्रों को भेजने की धमकी देते है. 

ठगी में बैंक खाता का इस्तेमाल  
गिरोह की ओर से ब्लेकमेलिंग के जरिए बैंक खातो में राशी मंगवायी जाती है. ब्लैकमेलिंग गैंग के सदस्य मजदूर वर्ग और गरीब तबके के लोगों को किसी तरह अपने झांसे में लेते थे. इसके साथ ही उनका दस्तावेज हासिल कर लेते थे, जैसे ही दस्तावेज गैंग के सदस्यों को मिलता था उसी दस्तावेज के आधार पर बैंक खाता खुलवा लेते थे और उन्ही बैंक खाता का इस्तेमाल ठगी में करते है. 

यह भी पढ़ेंः हीरालाल सैनी के बाद इस CI पर खाकी को दागदार करने का आरोप, 5 साल तक किया ‘देह शोषण’

अन्य साथियों की तलाश
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी हर बार ब्लेकमेलिंग के बाद नए फोन का इस्तेमाल करते थे. पुलिस को आरोपियों की ओर से इस्तेमाल किए करीब 25 मोबाइल का डाटा मिला है. अधिकतर मोबाइल नंबर नागालैंड (Nagaland) की ओर से जारी सिम के जरिए काम में लेना सामने आया है. साइबर (Cyber Crime) पुलिस ने अब गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश करना शुरु कर दिया है.