चंडीगढ़. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से राज्य में नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. पहले खबरें आ रही थीं कि कैबिनेट विस्तार और नेतृत्व बदलाव के बाद हुई नई नियुक्तियों के चलते सिद्धू ने यह कदम उठाया है. साथ ही पूरे घटनाक्रम को सिद्धू बनाम मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के तौर पर भी देखा जाने लगा था. यह भी कहा जा रहा था कि दोनों के बीच मतभेद हैं, लेकिन अब सूत्रों ने जानकारी दी है कि जारी तनाव में बड़ी भूमिका पंजाब के वित्त मंत्री बनाए गए मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) की है. बादल और सीएम चन्नी काफी करीबी माने जाते हैं.
खबर है कि चन्नी सरकार में वित्त मंत्री बादल बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही चन्नी भी बादल की सलाह से ही कई फैसले ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि सिद्धू को यही बात सता रही है. मंगलवार को मंत्रियों को विभाग वितरित किए जाने के कुछ मिनटों बाद ही सिद्धू ने अध्यक्ष पद त्यागने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पत्र लिखा था, जिसमें कहा था कि वो कांग्रेस की ‘सेवा’ करना जारी रखेंगे.
दरअसल, चन्नी और बादल के बीच संबंध नए नहीं हैं. नए सीएम बादल को अपना नेता मानते थे. इतना ही नहीं शपथ लेने के बाद भी मीडिया के सामने आने के बाद चन्नी ने बादल को याद किया. इस दौरान दोनों के बीच लंबे समय तक बात हुई. अगले ही दिन कार्यक्रम के दौरान भी चन्नी जब मुख्यमंत्री के तौर पर एक कार्यक्रम में पहुंचे, तो बादल उनके साथ थे. इसके अलावा बादल केवल चन्नी ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भी काफी करीबी माने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय किया था.
खबर है कि नए वित्त मंत्री के अलावा सिद्धू राज्य का गृहमंत्रालय उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा को दिए जाने के चलते भी परेशान हैं. वो इस बात का विरोध कर रहे थे और परंपरा के अनुसार, सीएम को ही मंत्रालय संभालने के लिए कह रहे थे. खबरें सामने आई थी कि सिद्धू एजी (एडवोकेट जनरल) और डीजी (पुलिस महानिदेशक) पद पर हुई नियुक्तियों को लेकर भी नाखुश थे और वो कैबिनेट से राणा गुरजीत सिंह को भी हटाना चाहते थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.