Publish Date: | Thu, 07 Oct 2021 05:47 PM (IST)
श्योपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सिटी कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी मामले में अच्छी सफलता मिल गई है। पुलिस ने एक चोर से 2 बाइक जब्त की हैं। जब्त बाइक की कीमत 1.10 लाख रुपये है। पूछताछ में चोर ने बताया कि उसे ब्रांडेंड कपड़े पहनने के साथ ही महंगा मोबाइल चलाने का शौक है। इसलिए वह श्योपुर से बाइक चुराकर ले जाता और दूसरे शहरों में बेचकर अपने शौक पूरे करता है।
शहर में पिछले कुछ महीनों से लगातार बाइक चोरी हो रही हैं। एसपी अनुराग सुजानिया ने कोतवाली सहित जिलेभर के थाना प्रभारियों को बाइक चोरी रोकने के लिए हिदायत दी है। कोतवाली टीआइ सतीश दुबे ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि एक युवक शहर में चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर 25 वर्षीय शिवसिंह पुत्र हरवान आदिवासी निवासी उमई थाना पोहरी जिला शिवपुरी को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक से बाइक के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। कोतवाली लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो शिवसिंह ने बताया कि उसने बाइक 5 अक्टूबर 2021 को पीजी कॉलेज के सामने से बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूक्यू 1668 चोरी की है। इसके अलावा 14 अगस्त 2021 को माधव मंडप के सामने से बाइक क्रमांक एमपी 31 एमएच 1354 को चुराया था। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर दोनों बाइक जब्त कर लीं। टीआइ दुबे का कहना है, कि पूछताछ में चोर ने बताया कि उसे ब्रांडेड कपड़े पहनना और महंगे स्मार्ट फोन चलाना पसंद है। इसलिए वह बाइक चोरी कर उसे दूसरे शहरों में जाकर बेचता है और राशि से अपने शौक पूरे करता है। पुलिस युवक से चोरी हुईं अन्य बाइकों के बारे में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान एएसआइ संजय यादव, हवलदार उमेश परिहार, कुलदीप जोशी, सुशील तोमर, अजय तोमर, दिलीप शर्मा, अजरुद्दीन, उपेंद्रसिंह आदि की विशेष भूमिका रही।
Posted By: Nai Dunia News Network

