Samsung Galaxy M12 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी।
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन
गैलेक्सी एम12 (Samsung Galaxy M12) को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M12 में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया ह। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung Galaxy M12 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। सैमसंग के इस फोन का मुकाबला रेडमी नोट 10 और एलजी के42 जैसे स्मार्टफोन के साथ है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह स्मार्टफोन?

Samsung Galaxy M12 Review: डिजाइन और डिस्प्ले
इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का कॉर्नर राउंड है और बेजल साइड में बहुत कम हैं, लेकिन नीचे की ओर थोड़ा बेजल मिलेगा। फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है और रिफ्रेश रेट 90hz है जो कि एक बड़ा प्लस प्वाइंट है।

इस कीमत में 90hz रिफ्रेश रेट वाला यह इकलौता फोन है, हालांकि आपको एमोलेड डिस्प्ले की कमी खलेगी, क्योंकि सैमसंग के अधिकतर फोन में सुपर एमोलेड या फिर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है।डिस्प्ले में वी स्टाइल नॉच है और कलर्स अच्छे हैं।

फोन के बैक पैनल के करीब 80 फीसदी हिस्से पर लाइनिंग टैक्चर है जो कि ग्रिपिंग बनाने में काफी मदद करता है और फोन को हाथ से फिसलने नहीं देता है। अन्य हिस्सा प्लेन है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है। ऐसी डिजाइन सैमसंग के फोन में इससे पहले गैलेक्सी ए12 में देखने को मिली थी।

फोन में सिंगल स्पीकर ग्रिल है। पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी कहा जाता है। फोन का वजन 221 ग्राम है। फोन को अट्रैक्टिव ब्लैक, इलिजेंट ब्लू और ट्रेंजी एमरल्ड ग्नीन कलर में खरीदा जा सकेगा।
कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्ससल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कैमरे के साथ पोट्रेट, वाइड एंगल, प्रो, पैनोरमा और मैक्रो मोड मिलेंगे। नाइट मोड नहीं है। रियर कैमरे से आप 30fps पर एचडी और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वाइड एंगल में भी यही आउटपुट मिलता है। कैमरे के साथ क्यूआर कोड स्कैनर भी मिलता है। 48 मेगापिक्सल वाले लेंस को आप जूम नहीं कर सकते। फोन के साथ 10एक्स जूम है।

कैमरे की परफॉर्मेंस शानदार तो नहीं कही जाएगी लेकिन ठीक है। दिन की रौशनी में आउटपुट अच्छे आते हैं, हालांकि कलर्स की थोड़ी कमी रहती है। नाइट शॉट की तस्वीरें कमजोर रहती हैं। लो लाइट की तस्वीरें औसत कही जाएंगी। सेल्फी लेंस स्किन टोन को मैनेज कर लेता है।


Samsung Galaxy M12 Review: परफॉर्मेंस
एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर है जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था। इससे पहले यह प्रोसेसर गैलेक्सी एस21एस में भी देखने को मिला था। इसे 8 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है।

इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali™-G52 का सपोर्ट है। फोन में 4/6 जीबी रैम और 64/128 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में एमएक्स टकाटक, कैंडी क्रश, मोज और इंस्टाग्राम जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। Exynos 850 डे टू डे के काम को आराम से मैनेज कर लेता है। इसके अलावा मल्टीटास्किंग और एप स्विचिंग भी ठीक-ठाक है।

साइड माउंटेड यानी पावर बटन में दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर तेजी से काम करता है, हालांकि सैमसंग के मिडरेंज फोन के फिंगरप्रिंट इसके मुकाबले स्लो हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई नहीं दिया गया है। स्पीकर की आवाज अच्छी है, लेकिन अधिक तेज साउंड वालों को दिक्कत होगी।
फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गयाा है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

10वॉट का चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। फोन के साथ बॉक्स में टाईप-सी केबल, एडाप्टर, सिम कार्ड इजेक्टर और वारंटी कार्ड मिलेगा। कवर आपको अलग से खरीदना होगा। फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है। एक औसत यूजर को पूरे दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा, हालांकि चार्जिंग स्लो है। फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे से अधिक का वक्त लगता है।
तो कुल मिलाकर कहें तो अपनी प्राइस रेंज Galaxy M12 को 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। इसके अलावा इसमें आपको एंड्रॉयड 11 भी मिलता है जो कि एक बड़ी बात है। UI साफ-सुथरी है। साथ ही आपको ब्रांड वैल्यू भी मिल रही है। तो यदि आप ऐसी खूबियों वाले बजट फोन की तलाश में हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा रहेगा।
विस्तार
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन
गैलेक्सी एम12 (Samsung Galaxy M12) को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M12 में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया ह। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung Galaxy M12 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। सैमसंग के इस फोन का मुकाबला रेडमी नोट 10 और एलजी के42 जैसे स्मार्टफोन के साथ है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह स्मार्टफोन?

Samsung Galaxy M12 Review: डिजाइन और डिस्प्ले
इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का कॉर्नर राउंड है और बेजल साइड में बहुत कम हैं, लेकिन नीचे की ओर थोड़ा बेजल मिलेगा। फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है और रिफ्रेश रेट 90hz है जो कि एक बड़ा प्लस प्वाइंट है।

इस कीमत में 90hz रिफ्रेश रेट वाला यह इकलौता फोन है, हालांकि आपको एमोलेड डिस्प्ले की कमी खलेगी, क्योंकि सैमसंग के अधिकतर फोन में सुपर एमोलेड या फिर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है।डिस्प्ले में वी स्टाइल नॉच है और कलर्स अच्छे हैं।

फोन के बैक पैनल के करीब 80 फीसदी हिस्से पर लाइनिंग टैक्चर है जो कि ग्रिपिंग बनाने में काफी मदद करता है और फोन को हाथ से फिसलने नहीं देता है। अन्य हिस्सा प्लेन है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है। ऐसी डिजाइन सैमसंग के फोन में इससे पहले गैलेक्सी ए12 में देखने को मिली थी।

फोन में सिंगल स्पीकर ग्रिल है। पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी कहा जाता है। फोन का वजन 221 ग्राम है। फोन को अट्रैक्टिव ब्लैक, इलिजेंट ब्लू और ट्रेंजी एमरल्ड ग्नीन कलर में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M12 Review: कैमरा
Samsung Galaxy M12 Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्ससल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कैमरे के साथ पोट्रेट, वाइड एंगल, प्रो, पैनोरमा और मैक्रो मोड मिलेंगे। नाइट मोड नहीं है। रियर कैमरे से आप 30fps पर एचडी और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वाइड एंगल में भी यही आउटपुट मिलता है। कैमरे के साथ क्यूआर कोड स्कैनर भी मिलता है। 48 मेगापिक्सल वाले लेंस को आप जूम नहीं कर सकते। फोन के साथ 10एक्स जूम है।

कैमरे की परफॉर्मेंस शानदार तो नहीं कही जाएगी लेकिन ठीक है। दिन की रौशनी में आउटपुट अच्छे आते हैं, हालांकि कलर्स की थोड़ी कमी रहती है। नाइट शॉट की तस्वीरें कमजोर रहती हैं। लो लाइट की तस्वीरें औसत कही जाएंगी। सेल्फी लेंस स्किन टोन को मैनेज कर लेता है।


Samsung Galaxy M12 Review: परफॉर्मेंस
एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर है जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था। इससे पहले यह प्रोसेसर गैलेक्सी एस21एस में भी देखने को मिला था। इसे 8 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है।

इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali™-G52 का सपोर्ट है। फोन में 4/6 जीबी रैम और 64/128 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में एमएक्स टकाटक, कैंडी क्रश, मोज और इंस्टाग्राम जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। Exynos 850 डे टू डे के काम को आराम से मैनेज कर लेता है। इसके अलावा मल्टीटास्किंग और एप स्विचिंग भी ठीक-ठाक है।

साइड माउंटेड यानी पावर बटन में दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर तेजी से काम करता है, हालांकि सैमसंग के मिडरेंज फोन के फिंगरप्रिंट इसके मुकाबले स्लो हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई नहीं दिया गया है। स्पीकर की आवाज अच्छी है, लेकिन अधिक तेज साउंड वालों को दिक्कत होगी।
Samsung Galaxy M12 Review: बैटरी
Samsung Galaxy M12 Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गयाा है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

10वॉट का चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। फोन के साथ बॉक्स में टाईप-सी केबल, एडाप्टर, सिम कार्ड इजेक्टर और वारंटी कार्ड मिलेगा। कवर आपको अलग से खरीदना होगा। फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है। एक औसत यूजर को पूरे दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा, हालांकि चार्जिंग स्लो है। फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे से अधिक का वक्त लगता है।
तो कुल मिलाकर कहें तो अपनी प्राइस रेंज Galaxy M12 को 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। इसके अलावा इसमें आपको एंड्रॉयड 11 भी मिलता है जो कि एक बड़ी बात है। UI साफ-सुथरी है। साथ ही आपको ब्रांड वैल्यू भी मिल रही है। तो यदि आप ऐसी खूबियों वाले बजट फोन की तलाश में हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा रहेगा।
आगे पढ़ें
Samsung Galaxy M12 Review: कैमरा