बीते लंबे वक्त से साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा अक्किनैनी (Samantha Akkineni) और अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के रिश्तों में सब कुछ ठीक न होने की खबरें सामने आ रही थीं। ऐसे में अब कपल ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए इन खबरों पर मुहर लगा दी है। समांथा और नागा ने सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने से जुड़ा एक पोस्ट किया है।
एक दूसरे से अलग हो जाएंगे…
समांथा और नागा ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। इस नोट में लिखा हैं, ‘हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- काफी सोचने के बाद हम दोनों ने फैसला किया है कि हम पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे से अलग हो जाएंगे और अपने-अपने रास्ते चुनेंगे।’
View this post on Instagram
दोस्ती हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा थी….
इस नोट में आगे लिखा है, ‘हम खुशकिस्मत हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक खास बंधन रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से निवेदन करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा साथ दें और हमें प्राइवेसी दें, जिससे हम इससे आगे बढ़ सकें।’
फैन्स के टूटे दिल
बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद से ही कई फैन्स के दिल टूट गए हैं। फैन्स को ये जोड़ी काफी पसंद थी। गौरतलब है कि समांथा और नागा, साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं करीब चार साल में ही दोनों का रिश्ता टूट गया है।
View this post on Instagram