न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 29 Sep 2021 10:49 PM IST
सार
सहारनपुर जिले में मजदूरी के रुपये मांगने पर एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके कान को चीरते हुए निकल गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
सहारनपुर के बेहट में थाना मिर्जापुर क्षेत्र में मजदूरी के रुपये के लेन-देन को लेकर स्टोन क्रशर मालिक के रिश्तेदार ने भैंसा-बुग्गी चालक पर गोली चला दी। गोली उसके कान को चीरते हुए निकल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया। उसे यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
गांव मगनपुरा निवासी महताब पुत्र यामीन भैंसा-बुग्गी से स्टोन क्रशरों पर पत्थर की ढुलाई करता है। बुधवार की सुबह उसने गांव के पास ही एक स्टोन क्रशर पर पत्थर की ढुलाई की थी। देर शाम जब वह क्रशर पर हिसाब करने के लिए गया, तो वहां उसकी मजदूरी के रुपये के लेन-देन को लेकर क्रशर मालिक के रिश्तेदार व मुंशी से कहासुनी हो गई।
आरोप है कि कहासुनी के दौरान क्रशर मालिक के रिश्तेदार ने महताब पर फायर कर दिया। गोली उसके कान को चीरते हुए निकल गई। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मेहताब को लेकर सीएचसी बेहट आई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अजय श्रोतिया ने बताया कि घायल को मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया है। पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: सहारनपुर में दंपती समेत तीन की मौत, कार के उड़े परखच्चे
यमुना नदी में पड़ा मिला युवक का शव
बेहट में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव छज्जा के पास यमुना नदी में एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुधवार की सुबह यमुना नदी में छज्जा के ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा।
उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए। मृतक की पहचान इरफान पुत्र शफक्कत निवासी गांव खैरी जनपद यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण मामला: धर्म वापसी, पर परिवार ने ठुकराया, सौरभ गुप्ता ने पत्नी शादमा और बच्चों को छोड़ा, अब खुलेंगे मौलाना के बड़े राज
वहीं सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच रही होगी। बताया जा रहा है कि मृतक नशा भी करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
विस्तार
सहारनपुर के बेहट में थाना मिर्जापुर क्षेत्र में मजदूरी के रुपये के लेन-देन को लेकर स्टोन क्रशर मालिक के रिश्तेदार ने भैंसा-बुग्गी चालक पर गोली चला दी। गोली उसके कान को चीरते हुए निकल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया। उसे यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
गांव मगनपुरा निवासी महताब पुत्र यामीन भैंसा-बुग्गी से स्टोन क्रशरों पर पत्थर की ढुलाई करता है। बुधवार की सुबह उसने गांव के पास ही एक स्टोन क्रशर पर पत्थर की ढुलाई की थी। देर शाम जब वह क्रशर पर हिसाब करने के लिए गया, तो वहां उसकी मजदूरी के रुपये के लेन-देन को लेकर क्रशर मालिक के रिश्तेदार व मुंशी से कहासुनी हो गई।
आरोप है कि कहासुनी के दौरान क्रशर मालिक के रिश्तेदार ने महताब पर फायर कर दिया। गोली उसके कान को चीरते हुए निकल गई। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मेहताब को लेकर सीएचसी बेहट आई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अजय श्रोतिया ने बताया कि घायल को मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया है। पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: सहारनपुर में दंपती समेत तीन की मौत, कार के उड़े परखच्चे
यमुना नदी में पड़ा मिला युवक का शव
बेहट में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव छज्जा के पास यमुना नदी में एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुधवार की सुबह यमुना नदी में छज्जा के ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा।
उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए। मृतक की पहचान इरफान पुत्र शफक्कत निवासी गांव खैरी जनपद यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण मामला: धर्म वापसी, पर परिवार ने ठुकराया, सौरभ गुप्ता ने पत्नी शादमा और बच्चों को छोड़ा, अब खुलेंगे मौलाना के बड़े राज
वहीं सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच रही होगी। बताया जा रहा है कि मृतक नशा भी करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।