Safalta.com: Want To Clear Competitive Exams, Take This Free Science Class, Know How? Safalta – Safalta Class 2021: करना चाहते हैं प्रतियोगी परीक्षा पास तो फ्री में लीजिए साइंस की ये क्लास, जानिए कैसे?

Media Solution Initiative
Published by: पीआर डेस्क
Updated Sat, 22 May 2021 02:40 PM IST

सार

Safalta.com ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Safalta Class पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए फ्री लाइव क्लासेज की शुरुआत कर दी है जहां उन्हें मिलेगा दिल्ली के एक्सपर्ट टीचर्स का मार्गदर्शन। 

Safalta Class Youtube Channel

Safalta Class Youtube Channel
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

क्या आप भी एक प्रतियोगी परीक्षार्थी हैं? क्या आप भी बैंक, एसएससी, रेलवे और यूपी पुलिस SI, ASI जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं? और आपको विज्ञान के प्रश्नों को हल करते समय कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो अब आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब www.safalta.com ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सभी स्टूडेंट्स के लिए फ्री लाइव क्लासेज की शुरुआत कर दी है जहां तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी के जरिए इस सब्जेक्ट की निशुल्क पढ़ाई कराई जा रही है। इस क्लास की खास बात यह है कि यहां कोई छात्र क्लास में लाइव जुड़ कर अपनी प्रॉब्लम को सीधे एकसपर्ट से पूछ सकता है और अपने डाउट्स को क्लियर कर सकता है।

ऐसे जुड़े इस क्लास से

ऐसे सभी प्रतियोगी छात्र जो इस फ्री क्लास का लाभ लेना चाहते हैं वे अभी इस लिंक  https://youtu.be/KUIkxVrnJiA  पर क्लिक कर फ्री क्लास को ज्वॉइन कर सकते हैं और अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हैं जहां रोज शाम 5 बजे साइंस के अलग-अलग टॉपिक को कॉन्सेप्ट के साथ समझाया जा रहा है और उसमें होने वाले डाउट्स को क्लियर किया जाता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस भी करवाई जाती है।