Religion change The employment servant complained to the CM said Village head is making pressure of change of religion

Religion change सम्‍भल के हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान पर रोजगार सेवक ने गंभीर आरोप लगाए है। शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। आरोप है कि धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि प्रधान ने इससे सीधे इन्‍कार किया है।

मुरादाबाद, संवाद सूत्र। सम्‍भल के हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान पर रोजगार सेवक ने गंभीर आरोप लगाए है। शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। आरोप है कि धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि प्रधान ने इससे सीधे इन्‍कार किया है।

पवांसा ब्लाक क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी विजेंद्र कुमार रोजगार सेवक हैं। विजेंद्र ने बुधवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। कहा कि ग्राम प्रधान धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हैं। मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। मुजफ्फरपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों को श्रमिकों द्वारा कराए जाने और उनकी देखरेख नहीं करने देते। जब भी कार्यों को देखने जाता हूं तो मारपीट की जाती है।

रोजगार सेवक द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मेरा आज तक रोजगार सेवक से न तो कोई झगड़ा हुआ है और न ही धर्म परिवर्तन करने का दबाव मेरे द्वारा बनाया गया है। ऐसे में इस मामले की जांच कराई जाए। 

अकरम, ग्राम प्रधान

विद्यालय नहीं पहुंच रहे इंचार्ज अध्यापक को किया निलंबित : लगातार अनुपस्थित चल रहे इंचार्ज अध्यापक को बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबित कर दिया है। यह बिना किसी सूचना के गैर हाजिर चल रहे थे। जुनावई ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने एक सितंबर को गांव नगला डुमायल स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षक के दौरान इंचार्ज अध्यापक दीपचंद यादव अनुपस्थित पाए गए थे। इसके बाद उनका वेतन रोक दिया गया था। इसके बाद भी वह विद्यालय नहीं पहुंचे और न ही कोई सूचना दी। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए सीपी सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की थी। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने इंचार्ज अध्यापक को निलंबित कर दिया है। बीईओ के निरीक्षण में बच्चों को जिन पट्टियों पर बैठाया जा रहा था वह भी फटी हुई मिली थी।