REET Exam 2016: मैथ, साइंस और इंग्लिश विषय की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जारी, देखें डिटेल्स | REET Exam 2016 Calendar of appointment process for Maths, Science and English subjects released

REET Exam 2016: मैथ, साइंस और इंग्लिश विषय की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जारी, देखें डिटेल्स

REET Admit Card जारी कर दिया गया है.

REET Exam 2016: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से रीट 2016 शिक्षक भर्ती में नॉन टीएसपी (Non Tribal Sub Area Plan) द्वितीय लेवल को लेकर अहम नोटिस जारी हुई है. जारी नोटिस के अनुसार, मैथ, साइंस और इंग्लिश विषय की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के तहत राजस्थान के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है.

राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के लिए जारी हुए प्रस्तावित कैलेंडर के अनुसार, शिक्षक भर्ती 2018 के अंतर्गत कार्यग्रहण कर चुके अभ्यर्थियों से शिक्षक भर्ती 2016 की प्रतीक्षा सूची में शामिल होने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगइन के माध्यम से विकल्प प्राप्त करने के लिए 02-09-2021 तक समय प्रस्तावित है.

इन तारीखों का रखें ध्यान

वहीं शिक्षक भर्ती-2018 के तहत दस्तावेज सत्यापन अनुपस्थित एवं कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों से निदेशालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर शिक्षक भर्ती 2016 की प्रतीक्षा सूची में शामिल होने का विकल्प पोर्टल से 03-09-2021 तक प्राप्त किया जा सकता है.

  • सभी संबंधित अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी करने की तितारीख- 07-09-2021
  • जिजा आवंटन की तारीख – 13-09-2021
  • काउंसलिंग व पदस्थापन की तारीख – जिला आवंटन के बाद 20 दिन के अंदर

874 बेरोजगारों को बड़ा तोहफा

हाल ही में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की ओर से प्रदेश के 874 बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया था. रीट शिक्षक भर्ती के लेवल-2 में विज्ञान और गणित विषय को लेकर सरकार की ओर से कोर्ट में दायर अपील को वापस ले लिया गया था, जिसके बाद अब रीट शिक्षक भर्ती 2016 (REET 2016) के विज्ञान, गणित विषय के 874 बेरोजगारों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.

1 साल से कोर्ट में फंसा था मामला

करीब 1 साल तक मामले कोर्ट में विचाराधीन रहा और इसी बीच 2018 की भर्ती निकाली गई जिसमें भी विज्ञान और गणित के पद साथ निकाले गए, जिसके बाद हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने 2018 की भर्ती पर भी स्टे लगा दिया, लेकिन इसी बीच 2018 की भर्ती की काउंसलिंग 2016 से पहले करवा ली गई. वहीं, 2016 भर्ती के 927 पदों में से 53 अभ्यर्थियों ने ज्वाइन भी कर लिया, जिसके बाद 874 पद खाली रह गए.

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर को AIIMS के PG और पोस्ट डॉक्टरल कोर्स में एडमिशन की काउंसलिंग के लिए अनुमति दी