Xiaomi के सब-ब्रैंड Redmi ने हाल में अपनी नई Smart TV सीरीज को लॉन्च किया है। दो साइज में आने वाले रेडमी के इन नए टीवी की सेल 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। यूजर इन टीवी को अर्ली ऐक्सेस के तहत कंपनी की वेबसाइट से 2 अक्टूबर को ही ऑर्डर कर सकेंगे। जबकि, अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए टीवी 3 अक्टूबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में उपलब्ध होगा। सेल शुरू होने से पहले कंपनी ने ‘Diwali with Mi’ में ऑफर की जाने वाली बेस्ट डील का ऐलान कर दिया है।
कंपनी के नए स्मार्ट टीवी दो डिस्प्ले साइज- 32 इंच और 43 इंच में आते हैं। 32 इंच वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। दिवाली ऑफर के तहत कंपनी 32 इंच वाले वेरियंट पर यूजर्स को 1500 रुपये और 43 इंच वाले मॉडल पर 2 हजार रुपये के बेनिफिट ऑफर करने वाली है। रेडमी स्मार्ट टीवी को ऑफर के साथ mi.com, Mi Home, अमेजन इंडिया के साथ सभी Mi स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
रेडमी स्मार्ट टीवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी के लेटेस्ट 43 इंच और 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर दिए गए हैं। इनमें DTS Virtual X, DTS-HD, Dual Band WiFi, IMDb इंटीग्रेशन के साथ PatchWall 4 और डॉल्बी ऑडियो शामिल है। रेडमी के ये नए टीवी ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung ला रहा है Galaxy A सीरीज का एक और सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर
डिस्प्ले की बात करें तो 43 इंच वाले वेरियंट में कंपनी फुल एचडी और 32 इंच वाले वेरियंट में 720 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए दोनों टीवी में 20 वॉट के स्पीकर लगे हैं और डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट इनकी आवाज को और बेहतरीन बनाता है।
टीवी में गेमिंग के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड और MIMO टेक्नॉलजी दी गई है जो स्पीड को बढ़ाने का काम करती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, AV पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक पोर्ट दिया गया है। इन टीवी को कंपनी ने खासतौर से इंडियन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है और ये 15 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon Sale को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, OnePlus 9R, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट