ख़बर सुनें
नोएडा। डेटिंग एप पर दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और कारोबार के नाम पर युवती से 24 लाख रुपये लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नोएडा निवासी युवक कई लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है। मामले में दिल्ली निवासी लड़की की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका है कि इस आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर कई युवतियों को निशाना बनाया है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में रहने वाली युवती ने शिकायत की है कि सेक्टर-75 स्थित सोसाइटी निवासी करण छाबड़ा ने डेटिंग एप से दोस्ती की थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। आरोपी ने उसे परिवार के लोगों से मिलवाया। इसके बाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसी दौरान बिजनेस और भविष्य की योजना बनाने के नाम पर उससे 24 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। आरोप है कि करण ने हाई प्रोफाइल युवतियों को झांसा देकर लाखों की ठगी की है। पुलिस की जांच के दौरान कई युवतियों ने बयान भी दर्ज कराए हैं। बताया जाता है कि इस धोखाधड़ी में पूरा परिवार शामिल है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी करण शादीशुदा है। उसने पत्नी से भी झूठ बोलकर शादी की थी। फिलहाल पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी फिलहाल मुंबई में रह रहा है।
नाली के विवाद में तीन महिलाओं पर जानलेवा हमला
देवला गांव निवासी एक परिवार की तीन महिलाओं पर दबंगों ने बुधवार सुबह जानलेवा हमला कर दिया। नाली का पानी निकलने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से महिलाओं की पिटाई की। घटना में घायल महिला का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से इटावा निवासी सुधीर यादव परिवार के साथ सूरजपुर के देवला में रहते हैं। आरोप है कि नाली का पानी निकलने को लेकर गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह उनके ड्यूटी पर जाने के बाद आरोपियों ने पत्नी, मां व बहन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें उनकी बहन लता को गंभीर चोट आई है। हमले के बाद पीड़ित महिलाओं ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दी है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने दो घंटे तक घायलों का मेडिकल नहीं कराया। और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पीड़ित महिलाओं का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा। डेटिंग एप पर दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और कारोबार के नाम पर युवती से 24 लाख रुपये लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नोएडा निवासी युवक कई लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है। मामले में दिल्ली निवासी लड़की की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका है कि इस आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर कई युवतियों को निशाना बनाया है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में रहने वाली युवती ने शिकायत की है कि सेक्टर-75 स्थित सोसाइटी निवासी करण छाबड़ा ने डेटिंग एप से दोस्ती की थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। आरोपी ने उसे परिवार के लोगों से मिलवाया। इसके बाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसी दौरान बिजनेस और भविष्य की योजना बनाने के नाम पर उससे 24 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। आरोप है कि करण ने हाई प्रोफाइल युवतियों को झांसा देकर लाखों की ठगी की है। पुलिस की जांच के दौरान कई युवतियों ने बयान भी दर्ज कराए हैं। बताया जाता है कि इस धोखाधड़ी में पूरा परिवार शामिल है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी करण शादीशुदा है। उसने पत्नी से भी झूठ बोलकर शादी की थी। फिलहाल पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी फिलहाल मुंबई में रह रहा है।
नाली के विवाद में तीन महिलाओं पर जानलेवा हमला
देवला गांव निवासी एक परिवार की तीन महिलाओं पर दबंगों ने बुधवार सुबह जानलेवा हमला कर दिया। नाली का पानी निकलने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से महिलाओं की पिटाई की। घटना में घायल महिला का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से इटावा निवासी सुधीर यादव परिवार के साथ सूरजपुर के देवला में रहते हैं। आरोप है कि नाली का पानी निकलने को लेकर गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह उनके ड्यूटी पर जाने के बाद आरोपियों ने पत्नी, मां व बहन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें उनकी बहन लता को गंभीर चोट आई है। हमले के बाद पीड़ित महिलाओं ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दी है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने दो घंटे तक घायलों का मेडिकल नहीं कराया। और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पीड़ित महिलाओं का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।