दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला को एक ही दिन में 265 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। झुनझुनवाला को यह कमाई, नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयर में आए उछाल की वजह से हुई है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने इनवेस्टर्स से 315 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की तरफ से इस घोषणा के बाद राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह स्टॉक बुधवार को 2,659 रुपये के अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया।
एक महीने में 800 रुपये चढ़े कंपनी के शेयर
पिछले एक महीने से नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी बनी हुई है। फंड रेजिंग से स्टॉक को तेजी की नई वजह मिली है। पिछले एक महीने में नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयर में 800 रुपये का उछाल आया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 1,824.65 रुपये से 2,625.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। स्टॉक में आई तेजी से राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ करीब 265 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल भारत के सबसे बड़े अरबपति, गौतम अडानी उनके पीछे
कंपनी में बिग बुल की 10 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक पर अब भी बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर प्राइस में तेजी बनी रहेगी। उनका कहना है कि अगले एक महीने में यह शेयर 3000 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। अप्रैल-जून 2021 तिमाही में नजारा टेक्नोलॉजीज की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में बिग बुल (राकेश झुनझुनवाला) की 10.80 फीसदी हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला के पास कंपनी के 32,94,310 शेयर हैं।
यह भी पढ़ें- 1 लाख रुपये लगाने वाले बन गए करोड़पति, इन 5 शेयरों ने किया मालामाल