Publish Date: | Thu, 07 Oct 2021 06:05 AM (IST)
Raipur Religious News: रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित श्रीऋषभदेव मंदिर सदर बाजार के आराधना हाल में सजे 68 दिवसीय भव्य 25वें श्रीनवकार दरबार के समापन महोत्सव पर 15 दिनों तक भक्तिभाव छाया रहेगा। छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणी मनोहर श्रीजी की शिष्या मंडल प्रमुखा साध्वी मनोरंजना, सुभद्रा श्रीजी, नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकरा की निश्रा में सात अक्टूबर से 15 दिवसीय विविध पूजा, आराधना-साधना आदि अनुष्ठानों होंगे।
आठ दिवसीय 64 प्रकारी पूजा सात अक्टूबर से
श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विमलचंद मालू एवं प्रचार-प्रसार प्रभारी तरूण कोचर ने बताया कि सात से 14 अक्टूबर तक 64 प्रकारी विशिष्ट पूजा शुरू होगी।
नौ दिवसीय अखंड नवकार जाप 11 अक्टूबर से
श्रीनवकार दरबार के संयोजक हरीश डागा ने बताया कि भव्य दरबार में 11 अक्टूबर से नौ दिवसीय 24 घंटे का अखंड नवकार जाप शुरू हो रहा है। 24 घंटों में से जो श्रद्धालु नौ घंटे जाप करेंगे उन्हें विशिष्ट उपहार कूपन दिए जाएंगे। मास्टर कूपन पर सोने की चेन का उपहार रखा गया है।
श्रीसिद्ध चक्र आराधना 12 अक्टूबर से
12 अक्टूबर से सुबह छह से सात बजे तक नौ दिवसीय श्रीसिद्ध चक्र की आराधना का अनुष्ठान होंगे। इसी दिन से नवपद की ओली भी प्रारंभ हो जाएगी।
सामूहिक आयम्बिल 15 अक्टूबर को
15 अक्टूबर को गुरुवर्या मनोहर श्रीजी की पुण्यतिथि पर सामूहिक आयम्बिल किए जाएंगे। उपाश्रय में नौ सामायिक की जाएगी। 15 अक्टूबर को एकासना कर मां पद्मावती की आराधना कर रहे श्रद्धालु भी सामूहिक आयम्बिल तप करेंगे। 16 अक्टूबर को रत्नत्रयी पूजन अनुष्ठान होगा। 17 अक्टूबर को गुरु वर्या के जीवन प्रसंगों पर आधारित संगीतमय प्रेरक धार्मिक कार्यक्रम और 18 से 20 अक्टूबर तक विधिकारक व संगीतकार रूपेश वोहरा द्वारा तीन दिवसीय विशिष्ट सामूहिक पूजन सुबह 9.30 से और रात्रि में प्रभु भक्ति का संगीतमय अनुष्ठान होगा।
21 अक्टूबर को दरबार के अभिमंत्रित कलशों की शोभायात्रा
भव्य नवकार दरबार का समापन 21 अक्टूबर को 68 दिवसीय दरबार में स्थापित किए गए सभी अभिमंत्रित मंगल कलशों की शोभायात्रा के साथ होगा।
Posted By: Kadir Khan

