पाली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाली के जूनी कचहरी परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेल्यूट करते रेल मंत्री।
सोशल मीडिया का वर्तमान समय में बहुत बड़ा उपयोग है। लेकिन हम सबको इसके उपयोग को लेकर सावधान रहने की भी बहुत जरुरत है। क्योंकि इसके जरिए एक क्षण में कोई भी किसी के खिलाफ दुष्ट चार कर सकता हैं। यह बात रविवार सुबह पाली के जूनी कचहरी में प्रेस वार्ता के दौरान केन्द्रीय रेल, संचार एवं सूचना व प्रोद्योगिक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही।
उन्होंने कहा कि कोई भी टेक्नोलॉजी आती हैं तो उसके उपयोग व दुरुपयोग दोनों पक्ष होते हैं। इसका दुरुपयोग न हो इसलिए बैलेंस रखते हुए इसका उपयोग करते हुए सोसायटी को आगे बढ़ाना चाहिए। रेलवे दोहरीकरण के बाद जगह-जगह अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला ध्यान में हैं। सुधार के लिए जल्द उचित कदम उठाएंगे। पशिचमी राजस्थान को ट्रेनों की सौगात देने की बात पर उन्होंने कहा कि पश्चमी राजस्थान की आशाओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं में विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में रेलवे की काया बदली हैं। रेलवे स्टेशन, ट्रेनें देख ले पहले से वहां कितनी साफ-सफाई हैं। रेलवे अधिकारी भी समय पर आते हैं। ओर भी इसमें सुविधाओं का विस्तार करेंगे। जिससे की रेलवे में यात्रा करने वालों को सुविधाएं मिल सकें।

पाली के जूनी कचहरी परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते रेल मंत्री।
पूजा कर सोमनाथ महादेव से लिया आशीर्वाद, महाराणा प्रताप को किया नमन
इससे पहले तय कार्यक्रम के तहत रेल मंत्री सुबह करीब पौन आठ बजे शहर के सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उनका शहरवासियों ने अभिनंदन किया। उन्होंने सोमनाथ महादेव की पूजा कर आशीर्वाद लिया। फिर यहां से पैदल ही जूनी कचहरी पहुंचे। रास्तें में उन्होंने दुकानदारों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए राम-राम सा कहते हुए निकले। जूनी कचहरी पहुंच कर उन्होंने महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ सहित पेनोरमा में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेल्यूट किया। उन्होंने कहा कि वीरों को जन्म देने वाली इस महाराणा प्रताप की जन्म स्थली पर आकर उन्हें काफी खुशी हुई। मेरे से जितना कुछ होगा इस मातृ भूमि के लिए करूंगा। यहां से फिर वे सुमेरपुर के लिए अपनी कार से निकले।

पाली के सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा करते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।

पाली के जूनी कचहरी परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल बरसाते हुए रेल मंत्री व अन्य।

पाली के सोमनाथ मंदिर के बाहर रेल मंत्री के स्वागत में बैण्डवादन।

पाली के सोमनाथ मंदिर से जूनी कचहरी परिसर पैदल जाते हुए रेल मंत्री व अन्य भाजपा पदाधिकारी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान राज्स सभा सांसद ओम माथुर, सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, राकेश भाटी, राधेश्याम चौहान, पार्षद विकास बुबकिया, एडवोकेट शैतानसिंह सोनिगरा, रंजनीश कर्नावट, उगमराज सांड, तिलोक चौधरी, मुकेश नाहर सहित सैकड़ों शहरवासी मौजूद रहे।
सूरजपोल से लेकर जूनी कचहरी तक सजाया
रेल मंत्री के सोमनाथ मंदिर व जूनी कचहरी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के कार्यक्रम को लेकर सूरजपोल से लेकर जूनी कचहरी तक के मार्ग को सजाया गया। सड़क को दुरुस्त किया गया। जगह-जगह पुलिस व यातायात कर्मी सीओ सिटी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में जुटे नजर आए।