Raigarh News: क्रिकेट में सट्टा लगवाते युवक पकड़ा गया

Publish Date: | Sat, 02 Oct 2021 12:06 AM (IST)

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)।

आईपीएल सीजन-14 के शेष मैच प्रारंभ होने के साथ ही क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपीगण सक्रिय हो जाते हैं जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी अभिषेक मीना द्वारा प्रभारियों को

क्रिकेट सट्टा लगाने वालों पर मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । निर्देशों के तहत नगर कोतवाल मनीष नागर मुखबिरों को सक्रिय कर क्रिकेट सट्टा की सूचना देने निर्देशित किया गया था, जिस पर गुरुवार रात्रि मुखबिर द्वारा आईपीएल मैच राजस्थान रायल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर चांदमारी भवानी स्कूल के पास रहने वाला प्रदीप पटेल षडंगी कालोनी सामुदायिक भवन के सामने मोबाइल पर सट्टा लिए जाने की सूचना दिया गया, जिस पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ रेड कार्रवाई किया गया । जहां प्रदीप पटेल मोबाईल फोन से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वालो से बात करते मैच के टीमो के हार जीत पर रूपये पैसे के दाव लगवाते हुये मिला, जिसके पास से दांव पर लगा हुआ रूपये एवं हाथ से लिखा सट्टा पट्टी भी मिला । आरोपी प्रदीप पटेल पिता स्व घुराउ पटेल उम्र 29 वर्ष चांदमारी भवानी स्कूल के सामने थाना सिटी कोतवाली रायगढ के पास से 03 नग मोबाईल, नगदी रकम 9,000 रूपए तथा सट्टा पट्टी व डाट पेन की जप्ती कर आरोपी पर धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी के साथ रेड कार्रवाई में उप निरीक्षक अजीब कुमार बेक, आरक्षक विनोद शर्मा, प्रेमसिंह राठिया की अहम भूमिका रही है ।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local