Publish Date: | Fri, 01 Oct 2021 04:01 PM (IST)
Punjab CM Meets PM : पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीचआज राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली पहुंचे। आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इनकी मुलाकात होनी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद वो पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने आ रहे हैं और इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री चन्नी पीएम मोदी के सामने किसानों के मुद्दे, कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने और धान खरीद की तारीख को स्थगित करने के फैसले को वापस लेने के मामलों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा सीएम के एजेंडे में करतारपुर कॉरिडोर का मुद्दा भी है।
Punjab CM Charanjit Singh Channi arrives at Kapurthala House in Delhi
As per the chief minister’s office, the CM will call on Prime Minister Narendra Modi today. pic.twitter.com/Re3p8KnrTO
— ANI (@ANI) October 1, 2021
क्या है अहम मुद्दा?
पंजाब में वर्ष 2021-22 के खरीफ विपणन सत्र के लिए धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होनी थी। लेकिन केंद्र ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में खरीफ धान की खरीद 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। इसकी वजह ये बताई गई कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण फसल पकने में देरी हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने फौरन इसका संज्ञान लिया और इस फैसले को वापस लेने की मांग की। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस संबंध में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि मंत्रालय अपना पत्र वापस ले ले और राज्य में धान खरीद 11 अक्टूबर के बजाय 1 अक्टूबर से शुरू करने की अनुमति मिल सके।
Posted By: Shailendra Kumar