Priyanka Chopra revealed she and Nick jonas have same spirituality – Entertainment News India

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कपल गोल सेट करते दिखते हैं। दोनों बिल्कुल अलग बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन दोनों ही अपनी परंपराओं को साथ निभाते दिखते हैं। 2018 में निक और प्रियंका ने ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की थी। दोनों के परिवार एक दूसरे के धर्म का उतना ही सम्मान करते हैं। अपने रेस्टोरेंट के उद्घाटन के मौके पर भी प्रियंका और निक पूजा करते दिखे थे। अब प्रियंका ने बताया कि जब भी कोई खास मौका होता है तो निक उनसे पूजा करने के लिए कहते हैं।

अलग धर्म के बावजूद एक

विक्टो्रिया के सीक्रेट्स वर्सेस वॉइसेस पॉडकास्टख पर बोलते हुए प्रियंका ने यह खुलासा किया है। वह कहती हैं कि ‘जब हमारी भावनाओं, हमारे विश्वास और हमारे संबंधों की बात आती है तो मैं और निक एक ही लाइन पर होते हैं। बेशक, हम अलग-अलग धर्मों के साथ पले-बढ़े हैं। मेरा मानना है कि आखिर में धर्म उसी रास्ते पर ले जाता है जहां भगवान है। इसलिए जो भी आपका विश्वास है, जिसके साथ आपका पालन-पोषण हुआ है, हम सभी उस उच्च शक्ति की ओर जा रहे हैं। हम दोनों एक ही लाइन पर हैं।‘ 

प्रार्थनाओं के साथ काम की शुरुआत

प्रियंका आगे बताती हैं कि ‘मैं घर में बहुत पूजा करती हूं। जब भी हम कोई बड़ा काम कर रहे होते हैं तो निक अक्सर मुझसे ऐसा करने के लिए कहते हैं, क्योंकि अपनी जिंदगी में हर शुभ काम की शुरुआत हमने ऐसे ही की है और धन्यवाद देने के साथ प्रार्थना की। मुझे ऐसी परवरिश मिली है और उसे उस तरह की परवरिश मिली है। कुछ इसी तरह हमने परिवार में भी बनाने की कोशिश की है।‘

लगातार कर रही शूटिंग

प्रियंका इन दिनों स्पेन में हैं जहां वह अपने अगले प्रोजेक्ट ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के लिए हैं। इससे पहले उन्होंने इसकी शूटिंग लंदन में की थी। इसके अलावा प्रियंका के पास ‘द मैट्रिक्स’, ‘टेक्स्ट फॉर यू’ सहित अन्य फिल्में हैं। बॉलीवुड की बात करें तो प्रियंका की आने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ है। रोड ट्रिप पर बनी इस फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर हैं। प्रियंका के अलावा इसमें कटरीना कैफ और आलिया भट्ट होंगी।
 

संबंधित खबरें