Political – सभी धर्मों को शामिल कर बनाई जाए स्थायी कमेटी

एसडीएम को ज्ञापन देते हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता।

एसडीएम को ज्ञापन देते हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता।
– फोटो : KASHIPUR

ख़बर सुनें

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर कालू सैयद मजार से अवैध कब्जेदारों को हटाकर सभी धर्मों के लोगों को शामिल कर स्थायी कमेटी बनाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को दिए ज्ञापन में कहा कि पतरामपुर क्षेत्र के जंगल में कालू सैयद की मजार है। इस पर सोमवार, बृहस्पतिवार को मेला लगता है। सभी धर्मों के लोग मजार पर प्रसाद चढ़ाने आते हैं। तीन वर्ष पूर्व मजार की देखरेख करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद अराजक तत्वों ने स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मजार पर कब्जा कर लिया।
मजार के जंगल में होने के कारण अवैध कब्जेदार अनैतिक कार्य को अंजाम देते हैं। यदि मजार से अवैध कब्जेदारों को नहीं हटाया गया तो भविष्य में बहुत बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने डीएम से मजार से अवैध कब्जेदारों हटाकर क्षेत्र के सभी धर्मों के लोगों को शामिल कर मजार की देखभाल और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्थायी कमेटी का गठन करने की मांग की है। वहां आशीष चौबे, गुरनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, संदीप शर्मा, वेदानंद शर्मा, चमन लाहौरी, सोहित जोशी, नील कमल शर्मा, चंद्रपाल सिंह, राज कुमार सिंह, उमेश सिंह, गोविंद राम, धर्मपाल, पारस आदि थे। (संवाद)

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर कालू सैयद मजार से अवैध कब्जेदारों को हटाकर सभी धर्मों के लोगों को शामिल कर स्थायी कमेटी बनाने की मांग की है।

बृहस्पतिवार को मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को दिए ज्ञापन में कहा कि पतरामपुर क्षेत्र के जंगल में कालू सैयद की मजार है। इस पर सोमवार, बृहस्पतिवार को मेला लगता है। सभी धर्मों के लोग मजार पर प्रसाद चढ़ाने आते हैं। तीन वर्ष पूर्व मजार की देखरेख करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद अराजक तत्वों ने स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मजार पर कब्जा कर लिया।

मजार के जंगल में होने के कारण अवैध कब्जेदार अनैतिक कार्य को अंजाम देते हैं। यदि मजार से अवैध कब्जेदारों को नहीं हटाया गया तो भविष्य में बहुत बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने डीएम से मजार से अवैध कब्जेदारों हटाकर क्षेत्र के सभी धर्मों के लोगों को शामिल कर मजार की देखभाल और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्थायी कमेटी का गठन करने की मांग की है। वहां आशीष चौबे, गुरनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, संदीप शर्मा, वेदानंद शर्मा, चमन लाहौरी, सोहित जोशी, नील कमल शर्मा, चंद्रपाल सिंह, राज कुमार सिंह, उमेश सिंह, गोविंद राम, धर्मपाल, पारस आदि थे। (संवाद)