न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 03 Oct 2021 01:52 PM IST
सार
आगरा मंडल में एक महीने में सबसे ज्यादा शराब बरामदगी में मैनपुरी हुई है। शराब माफिया और तस्करों को जेल भेजने में आगरा आगे रहा है। वहीं अप्रैल से सितंबर तक आगरा में अवैध शराब बिक्री में 259 मुकदमे दर्ज हुए हैं। करीब 28 हजार लीटर शराब जब्त की गई है।
कागारौल में पुलिस ने बरामद की शराब
– फोटो : अमर उजाला
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद आगरा मंडल में शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सितंबर माह में 2529 अड्डों पर कार्रवाई की गई। करीब 15 हजार लीटर संदिग्ध शराब बरामद हुई। 55 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। जिनमें 15 माफिया जेल भेजे गए। मंडल में शराब बरामदगी में मैनपुरी, गिरफ्तार करने में मथुरा और जेल भेजने में आगरा अव्वल रहा है।
आबकारी आयुक्त सैंथिल पांडयन सी के नेतृत्व में उपआयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय आगरा मंडल में शराब माफिया का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन क्लीन’शुरू किया है। शुक्रवार को जारी मंडलीय रिपोर्ट में सितंबर माह का ब्योरा इसकी गवाही दे रहा है।
आगरा मंडल में मैनपुरी में 332 अड्डों पर छापे में 1729 लीटर शराब और 5780 लीटर अपमिश्रित शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला लहन जब्त किया। मथुरा में 556 अड्डों पर छापे में 16 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। 927 लीटर शराब बरामद की। तीन अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
छापामारी, जेल भेजने और तस्करी के वाहन पकड़ने में आगरा सबसे आगे रहा है। 1 से 30 सितंबर तक जिले में 1036 अड्डों पर जांच की गई। 69 जगह गड़बड़ी मिली। जहां 1172 लीटर शराब और 2500 लीटर अपमिश्रित शराब बनाने का लहन जब्त किया। 14 अभियुक्त गिरफ्तार किए। जिनमें सात को जेल भेजा गया है। तस्करी में इस्तेमाल होने वाले तीन वाहन भी जब्त हुए हैं।
छह महीने में 259 मुकदमे, 79 भेजे जेल
अप्रैल से सितंबर तक आगरा में अवैध शराब बिक्री में 259 मुकदमे दर्ज हुए हैं। करीब 28 हजार लीटर शराब जब्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया के मुताबिक 92 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें 79 तस्करों को जेल भेजा गया है। जिले में 27 वाहन सीज किए जा चुके हैं। जिन्हें जेल भेजा है उन्हें सजा दिलाने के लिए पुलिस, प्रशासन व अभियोजन विभाग पैरवी कर रहा है।
राजस्थान की शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार
कागारौल के रिठौरी गांव में प्रवर्तन दल ने मेवाराम पुत्र सदन सिंह के घर से 307 लीटर अवैध शराब बरामद की। जिसमें राजस्थान की 18 पेटी रॉयल क्लासिक, 3 पेटी देशी, एक पेट एट पीएम ब्रांड है। मेवाराम को कागारौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विस्तार
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद आगरा मंडल में शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सितंबर माह में 2529 अड्डों पर कार्रवाई की गई। करीब 15 हजार लीटर संदिग्ध शराब बरामद हुई। 55 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। जिनमें 15 माफिया जेल भेजे गए। मंडल में शराब बरामदगी में मैनपुरी, गिरफ्तार करने में मथुरा और जेल भेजने में आगरा अव्वल रहा है।
आबकारी आयुक्त सैंथिल पांडयन सी के नेतृत्व में उपआयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय आगरा मंडल में शराब माफिया का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन क्लीन’शुरू किया है। शुक्रवार को जारी मंडलीय रिपोर्ट में सितंबर माह का ब्योरा इसकी गवाही दे रहा है।
आगरा मंडल में मैनपुरी में 332 अड्डों पर छापे में 1729 लीटर शराब और 5780 लीटर अपमिश्रित शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला लहन जब्त किया। मथुरा में 556 अड्डों पर छापे में 16 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। 927 लीटर शराब बरामद की। तीन अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
छापामारी, जेल भेजने और तस्करी के वाहन पकड़ने में आगरा सबसे आगे रहा है। 1 से 30 सितंबर तक जिले में 1036 अड्डों पर जांच की गई। 69 जगह गड़बड़ी मिली। जहां 1172 लीटर शराब और 2500 लीटर अपमिश्रित शराब बनाने का लहन जब्त किया। 14 अभियुक्त गिरफ्तार किए। जिनमें सात को जेल भेजा गया है। तस्करी में इस्तेमाल होने वाले तीन वाहन भी जब्त हुए हैं।
छह महीने में 259 मुकदमे, 79 भेजे जेल
अप्रैल से सितंबर तक आगरा में अवैध शराब बिक्री में 259 मुकदमे दर्ज हुए हैं। करीब 28 हजार लीटर शराब जब्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया के मुताबिक 92 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें 79 तस्करों को जेल भेजा गया है। जिले में 27 वाहन सीज किए जा चुके हैं। जिन्हें जेल भेजा है उन्हें सजा दिलाने के लिए पुलिस, प्रशासन व अभियोजन विभाग पैरवी कर रहा है।
राजस्थान की शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार
कागारौल के रिठौरी गांव में प्रवर्तन दल ने मेवाराम पुत्र सदन सिंह के घर से 307 लीटर अवैध शराब बरामद की। जिसमें राजस्थान की 18 पेटी रॉयल क्लासिक, 3 पेटी देशी, एक पेट एट पीएम ब्रांड है। मेवाराम को कागारौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।