Petrol Price in World Petrol at half price in Pakistan what is petrol price in Venezuela

Petrol Price in World । देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम आम आदमी की जेब पर मुसीबत बन गए हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के ऊपर पहुंच गई है, लेकिन भारत के पड़ोसी देशों में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत बहुत कम है। पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में पेट्रोल के दाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। इस समय पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत भारत से करीब आधी है। फिलहाल भारत में पेट्रोल की औसत कीमत 103 रुपये प्रति लीटर है, वहीं पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 55.61 रुपये प्रति लीटर है। ये दरें वेबसाइट Globalpetrolprices.com ने जारी की है।

पाकिस्तान के अलावा इन देशों में भी कम है पेट्रोल के दाम

भारत के अन्य पड़ोसी देशों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बहुत कम हैं। श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 68.62 रुपये है। भूटान जैसे गरीब देश में भी पेट्रोल की कीमत 77 रुपये प्रति लीटर है। नेपाल में पेट्रोल 81.51 रुपये प्रति लीटर है। भारत के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग वाहनों में तेल भरने के लिए नेपाल की ओर जा रहे हैं।

इन देशों में सबसे सस्ता है पेट्रोल

वेनेजुएला 1.49

ईरान 4.46

अंगोला 17.20

अल्जीरिया 25.04

कुवैत 25.97

नाइजीरिया 29.93

कज़ाखस्तान 34.20

इथियोपिया 34.70

मलेशिया 36.62

भारत में इसलिए बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम

भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के दो कारण हैं- पहला कच्चे तेल की कीमत और दूसरा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स। पेट्रोल-डीजल केंद्रीय उत्पाद शुल्क और विभिन्न राज्य करों के अधीन है, जिसके कारण कीमत बढ़ जाती है। फिलहाल पेट्रोल और डीजल पर वैट और उत्पाद शुल्क समेत 60 प्रतिशत से ज्यादा कर लगाया जा रहा है।

Posted By: Sandeep Chourey