ख़बर सुनें
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्षों, एआईसीसी पीसीसी सदस्यों सभी फ्रंटल संगठनों विभागों के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को तमसा प्रेस क्लब में हुई। इस दौरान मिशन 2022 की तैयारियों की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 32 सालों से उत्तर प्रदेश की राजनीति जाति धर्म के आधार पर चल रही थी। इससे जनता अब जाति धर्म की राजनीति से ऊब गई है, और कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मजबूत, संघर्षशील और उत्साहित युवाओं की बड़ी टीम है। युवाओं को तेजी से संगठन के साथ जोड़ने की आवश्यकता है। सभी महासचिव एवं सचिव अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में ब्लाक अध्यक्षों के साथ पांच दिन गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करें। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता आदित्य सिंह (हंटर), प्रशांत मिश्र, प्रांजल मिश्र, नवनीत, सौरभ, विकास, विनय, गौरव, आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अद्या प्रसाद सिंह, बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, अरविंद पांडेय, मनोज सिंह पूर्णमासी प्रजापति, राजाराम यादव, हरिश्चंद्र यादव, श्यामदेव यादव, मुन्नू यादव, जावेद मंदे, जगदंबिका चतुर्वेदी, रविकांत त्रिपाठी, अजीत राय, रमेश राजभर आदि मौजूद थे।
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्षों, एआईसीसी पीसीसी सदस्यों सभी फ्रंटल संगठनों विभागों के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को तमसा प्रेस क्लब में हुई। इस दौरान मिशन 2022 की तैयारियों की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 32 सालों से उत्तर प्रदेश की राजनीति जाति धर्म के आधार पर चल रही थी। इससे जनता अब जाति धर्म की राजनीति से ऊब गई है, और कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मजबूत, संघर्षशील और उत्साहित युवाओं की बड़ी टीम है। युवाओं को तेजी से संगठन के साथ जोड़ने की आवश्यकता है। सभी महासचिव एवं सचिव अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में ब्लाक अध्यक्षों के साथ पांच दिन गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करें। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता आदित्य सिंह (हंटर), प्रशांत मिश्र, प्रांजल मिश्र, नवनीत, सौरभ, विकास, विनय, गौरव, आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अद्या प्रसाद सिंह, बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, अरविंद पांडेय, मनोज सिंह पूर्णमासी प्रजापति, राजाराम यादव, हरिश्चंद्र यादव, श्यामदेव यादव, मुन्नू यादव, जावेद मंदे, जगदंबिका चतुर्वेदी, रविकांत त्रिपाठी, अजीत राय, रमेश राजभर आदि मौजूद थे।