सार
आदेश में कहा गया है कि देश को कोविड-19 महामारी से खतरा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रभावी उपाय करना आवश्यक है।
कोरोना वैक्सीन (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : PTI
15 अक्तूबर तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी पर माना जाएगा। उन्हें स्कूल आने की भी अनुमति नहीं होगी। बुधवार को शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि देश को कोविड-19 महामारी से खतरा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रभावी उपाय करना आवश्यक है।
दरअसल, सरकार ने स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला है। एक माह पहले नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला गया है। त्योहारों के बाद अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने की बात की जा रही है। ऐसे में सरकार की चिंता है कि कोविड से बचाव के साथ स्कूलों का वातावरण सुरक्षित रहे।
शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश की ओर से जारी आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल के प्रधानाचार्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को 15 अक्तूबर तक टीका लग जाए, जिन्होंने इस तारीख तक टीकाकरण नहीं कराया उन्हें स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है। पिछले पांच दिन से लगातार दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से एक बार फिर नए मामलों की संख्या 40 पार हो चुकी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 41 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि 22 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है।
इस दौरान 71983 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही। हालांकि राहत की खबर है कि पिछले एक दिन में किसी भी मरीज की संक्रमण के चलते मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़ने की वजह से राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है।
दो दिन पहले तक इनकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी जिसके चलते कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या घटकर 93 तक पहुंच गई लेकिन अब यह फिर से बढ़कर 97 हो गई है।
दरअसल, 23 सितंबर को एक दिन में 48 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। लेकिन इसके बाद 24 सितंबर को 24 लोग संक्रमित मिले लेकिन इसके बाद 25 सितंबर से रोजाना दैनिक मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1438821 हो चुकी है जिनमें से 1413342 मरीज ठीक भी हो चुके हैं लेकिन 25087 मरीज उपचार के दौरान दम तोड़ गए।
एक दिन में 1.80 लाख को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में टीकाकरण एक गति के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। पिछले एक दिन में 1.80 लाख लोगों ने वैक्सीन ली है जिनमें 81572 ने पहली खुराक ली है।
विस्तार
15 अक्तूबर तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी पर माना जाएगा। उन्हें स्कूल आने की भी अनुमति नहीं होगी। बुधवार को शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि देश को कोविड-19 महामारी से खतरा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रभावी उपाय करना आवश्यक है।
दरअसल, सरकार ने स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला है। एक माह पहले नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला गया है। त्योहारों के बाद अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने की बात की जा रही है। ऐसे में सरकार की चिंता है कि कोविड से बचाव के साथ स्कूलों का वातावरण सुरक्षित रहे।
शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश की ओर से जारी आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल के प्रधानाचार्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को 15 अक्तूबर तक टीका लग जाए, जिन्होंने इस तारीख तक टीकाकरण नहीं कराया उन्हें स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोरोना के केस और कंटेनमेंट जोन बढ़े
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है। पिछले पांच दिन से लगातार दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से एक बार फिर नए मामलों की संख्या 40 पार हो चुकी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 41 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि 22 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है।
इस दौरान 71983 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही। हालांकि राहत की खबर है कि पिछले एक दिन में किसी भी मरीज की संक्रमण के चलते मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़ने की वजह से राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है।
दो दिन पहले तक इनकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी जिसके चलते कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या घटकर 93 तक पहुंच गई लेकिन अब यह फिर से बढ़कर 97 हो गई है।
दरअसल, 23 सितंबर को एक दिन में 48 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। लेकिन इसके बाद 24 सितंबर को 24 लोग संक्रमित मिले लेकिन इसके बाद 25 सितंबर से रोजाना दैनिक मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1438821 हो चुकी है जिनमें से 1413342 मरीज ठीक भी हो चुके हैं लेकिन 25087 मरीज उपचार के दौरान दम तोड़ गए।
एक दिन में 1.80 लाख को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में टीकाकरण एक गति के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। पिछले एक दिन में 1.80 लाख लोगों ने वैक्सीन ली है जिनमें 81572 ने पहली खुराक ली है।
आगे पढ़ें
कोरोना के केस और कंटेनमेंट जोन बढ़े