oneplus nord 2 price in india: OnePlus Nord 2 Review: ऑल-राउंडर एंड्रॉइड स्मार्टफोन… अच्छों-अच्छों की कर देगा छुट्टी, पढ़ें हमारा डिटेल्ड रिव्यू – oneplus nord 2 review all rounder android smartphone with value for money features

नई दिल्ली। OnePlus Nord 2 Review: मार्केट में कई ऐसी खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है जिसमें कहा जा रहा है कि OnePlus Nord 2 के ब्लास्ट हो रहा है। जहां यूजर्स इस मामले को लेकर OnePlus से नाखुश नजर आ रहे हैं। वहीं, कंपनी भी अपनी सफाई देती दिखाई दी है। कंपनी का कहना है कि OnePlus Nord 2 में जो भी ब्लास्ट हो रहे हैं वो बैटरी पर एक्सटर्नल फोर्स लगने के चलते हुए हैं। खैर, यह सब मामले तो मार्केट में है हीं लेकिन हमने भी इस फोन को टॉप वेरिएंट कुछ दिन इस्तेमाल किया है। हमारे पास इसका ग्रीन वुड्स कलर आया है। अब हमारा एक्सपीरियंस OnePlus Nord 2 को इस्तेमाल करने का कैसा रहा और क्या हमें इसे इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई परेशानी आई, यह जानते हैं हमारे इस डिटेल्स रिव्यू में।

OnePlus Nord 2: डिस्प्ले-डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इसका ग्रीन वुड्स कलर वेरिएंट दिखने में बेहद ही शानदार है। बेसिक डिजाइन की बात करें तो यह बाकी के एंड्रॉइड फोन्स जैसा ही है। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी नहीं है तो इस पर फिंगरप्रिंट छपने की परेशानी आपको नहीं आएगी। इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद है। बीच में कंपनी का लोगो दिया गया है। फोन के राइट पैनल पर पावर बटन और वॉल्यूम को रिंग, वाइब्रेट और साइलेंट करने के लिए अप-डाउन करने वाला बटन दिया गया है। वहीं, फोन के लेफ्ट कॉर्नर पर वॉल्यूम अप डाउन बटन है। सिम ट्रे बॉटम में दी गई है। फोन को एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के बटन्स को एकदम सही जगह प्लेस किया गया हैै। फोन को हाथ में पकड़ने के बाद फोन के बटन्स भी बिना कंफ्यूज हुए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिल्परी बिल्कुल नहीं है। इस सेगमेंट में मेरी तरफ से इसे 10 में से 10 नंबर मिलते हैं।

Main Pic

डिस्पले की बात करें तो पहले इसके फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं। इसमें 6.43 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के व्यूइंग एक्सपीरियंस की बात करें तो मेरा अनुभव इस सेगमेंट में काफी अच्छा रहा। फोन में चाहें यूट्यूब हो या फिर नेटफ्लिक्स, दोनों पर ही वीडियोज काफी क्लियर नजर आए और कलर्स काफी अच्छे रहे। फोन में गेमिंग का मजा भी दोगुना हुआ क्योंकि आपको गेम के ग्राफिक्स की एक-एक डिटेल क्लियर दिखाई देगी। फोन का डिस्प्ले बाय डिफॉल्ट ही 90Hz पर सेट है। इस वजह से फोन में स्मूद स्क्रॉलिंग मिलती है।

Display


OnePlus Nord 2: परफॉर्मेंस

हार्डवेयर की बात करें तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-AI से लैस है। इसमें ARM G77 MC9 जीपीयू दिया गया है। साथ ही 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन के मल्टीटास्किंग सेगमेंट की बात करें तो हम फोन में एक साथ कई ऐप्स (लगभग 8 से 10) को इस्तेमाल किया। लेकिन फोन में हैंग इश्यू नहीं आया। फोन में हैवी ऐप्स को भी डाउनलोड किया लेकिन इसमें भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई। फोन को चाहें औसत इस्तेमाल किया जाए या फिर हैवी वर्क के लिए फोन न तो हैंग हुआ और न ही हीट। फोन का लेटेस्ट प्रोसेसर यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।

OnePlus Nord 2 5G Unboxing: शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस… यूजर्स को आएगी कितनी पसंद? देखें Unboxing

गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में हमने लो ग्राफिक्स वाले गेम और हैवी ग्राफिक्स वाले गेम खेलें। फोन का गेमिंग एक्सपीरियंस तो काफी स्मूद रहा लेकिन इस दौरान फोन कुछ गर्म हुआ। फोन पर मैंने करीब 30 मिनट तक कार रेसिंग और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेला। गेम खेलते समय न तो फोन हैंग हुआ और न ही स्लो होने की दिक्कत आई। आधा घंटा गेम खेलने के बाद भी फोन की बैटरी 5 से 6 फीसद ही कम हुई। अगर फोन हीट न हो तो फोन के गेमिंग एक्सपीरियंस को मैं पूरे नंबर दे सकती हूं।

back

सॉफ्टवेयर की भी बात कर ही लेते हैं। फोन में OxygenOS 11.3 दिया गया है जो एंड्रॉइड 11 पर आधारित है। फोन में कंपनी ने एकदम क्लीस यूजर इंटरफेस दिया है। कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स जरूर हैं जैसे की OnePlus ऐप्स और Netflix। खैर, दर्जनों बेकार ऐप्स को फोन में देने से तो यही बेहतर है कि Netflix फोन में दिया गया है जो आजकल लोगों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है। फोन का UI क्लीन होने के चलते आपके फोन का स्पेस भी नहीं भरता है और आप अपनी पसंद की ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

फोन के सिक्योरिटी सेंसर्स की बात करें तो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फेस अनलॉक दिया गया है। फोन के ये दोनों सेंसर्स अव्वल हैं। दोनों से ही फोन को अनलॉक करना चुटकियों का काम रहा। ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो फोन के हीट होने की इश्यू को अगर हटा दिया जाए तो यह आपको बेहद पसंद आ सकता है।

side

OnePlus Nord 2: बैटरी

फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो रैप चार्ज 65 को सपोर्ट करती है। यह सेगमेंट मुझे पर्सनली बहुत पसंद आया। फोन को 10 फीसद चार्ज पर लगाया और महज 30 मिनट में ही फोन फुल चार्ज हो गया। फोन की फास्ट चार्जिंग यूजर्स का दिल जीत सकती है। सबसे अहम बात की फोन की बैटरी काफी ड्यूरेबल भी है। मैंने फोन को औसत से ज्यादा इस्तेमाल किया और फोन की बैटरी 1 दिन से ज्यादा चली जिसमें लगातार वीडियो देखना, मेल्स चेक करना, फोटोज क्लिक करना और थोड़ी बहुत गेमिंग भी शामिल थी। यह सेगमेंट यूजर्स को काफी पसंद आएगा। लेकिन एक अहम बात यह है कि फोन चार्जिंग के दौरान हीट जाता है। हालांकि, चार्जिंग से फोन को हटाने के बाद ये नॉर्मस भी हो जाता है।

Battery

OnePlus Nord 2: कैमरा

यह है कई यूजर्स का फेवरेट सेगमेंट। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.88 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.25 है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस है। इसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.45 है। फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो हमें यह फोन इस मामले में भी बेहतर रहा। फोन में नाइट मोड, वीडियो मोड, नॉर्मल फोटो, पोट्रेट, टाइम-लैप्स, अल्ट्रा रेजोल्यूशन, स्लो-मो, एक्सपर्ट, ड्यूल-व्यू वीडियो, मूवी पैनो जैसे मोड्स दिए गए हैं।

सबसे पहले नाइट मोड की बात करें है। यह फोन नाइट मोड फोटोग्राफी में काफी बेहतर रहा। फोन से रात में खींची गई फोटोज काफी क्रिस्प आती हैं। फोन के नॉर्मल मोड से फोटो लेने पर आपको जबरदस्त क्वालिटी मिलेगी। बता दें कि OnePlus Nord 2 5G में जब भी आप फोटो क्लिक करते हैं तो यह फोकस काफी जल्दी एडजस्ट कर देता है। वहीं, यह AI सीन को भी जल्दी से डिटेक्ट कर लेता था। अगर दिन की रोशनी की बात की जाए तो इस दौरान फोटो खींचने पर आपको बेहतर डिटेलिंग और सटीक रंग मिलते हैं। फोटोज काफी नेचुरल आते हैं।

Camera

OnePlus ने इस फोन में नाइटस्केप अल्ट्रा मोड दिया है। इसके चलते लो लाइट फोटोग्राफी के रिजल्ट्स अच्छे आते हैं। AI यह डिटेक्ट कर लेता है कि कब सीन में ज्यादा डार्क एटमॉसफेयर है। हालांकि, नाइटस्केप अल्ट्रा मोड शॉट कैप्चर करने में कुछ समय लेता है। लेकिन शॉट्स काफी अच्छे आते हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो आप इस फोन से एक बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं। इससे काफी अच्छे रिजल्ट्स आते हैं। सोशल मीडिया पर डालने के लिए इस फोन से आपको एक बेहतर पिक मिल सकती है। फ्रंट कैमरा से पोट्रट शॉट भी काफी अच्छे आते हैं।फोन में एक ड्यूल-व्यू वीडियो मोड दिया गया है। इस मोड को ऑन करने से फ्रंट कैमरा और बैक कैमरा एक साथ काम करते हैं। वीडियोग्राफी के लिए दिया गया यह मोड मुझे काफी पसंद आया।
नीचे देखें फोन से ली गई कुछ फोटोज-

Daylight Normal Mode

नॉर्मल मोड से दिन की रोशनी में ली गई फोटो

Expert Mode

एक्सपर्ट मोड

Night View 2

नाइट मोड

Normal Mode

नॉर्मल मोड

Ultra Resolution

अल्ट्रा रेजोल्यूशन

OnePlus Nord 2: हमारा फैसला

OnePlus Nord 2 एक दमदार फोन है और इसे वैल्यू फॉर मनी कहा जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। इसे तीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। पहला ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और तीसरा खासतौर से भारतीय यूजर्स के लिए जो है ग्रीन वुड्स। हमारे पास इस फोन का ग्रीन वुड्स कलर है। चाहें कैमरा हो या बैटरी या फिर डिस्प्ले, मुझे फोन में हीट की प्रॉब्लम के अलावा और कोई परेशानी नहीं आई। फोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर इसे एक बेहतर विलकल्प बनाता है। गेमिंग और परफॉर्मेंस के मामले में भी यह काफी अच्छा है। इस कीमत में OnePlus Nord 2 एक बेस्ट बाय साबित हो सकता है।

पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें

और वेरिएंट