टेक कंपनी वनप्लस आजकल अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 9 RT को भारत और चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह फोन इस महीने के आखिर तक मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस फोन की लॉन्च डेट या फोन से जुड़े डीटेल्स को ऑफिशियली शेयर नहीं किया है। इसी बीच आई एक लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी OnePlus 9 RT Joint Edition नाम का एक स्पेशल वेरियंट भी लॉन्च करने वाली है।
बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को केवल चीन में ही लॉन्च करेगी। इसकी बिक्री 11.11 फेस्टिवल सेल में शुरू हो सकती है। यह फोन यूजर्स के लिए वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो का एक सस्ता विकल्प हो सकता है। फोन में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन लगभग वनप्लस 9 RT वाले ही हो सकते हैं।
वनप्लस 9 RT में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह यह डिस्प्ले पंच-होल के साथ आ सकता है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz रहने की संभावना है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ऑफर कर सकती है।
यह भी पढ़ें: कंफर्म! भारत में इस महीने शुरू होगी एलन मस्क की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस, मिले 5000+ ऑर्डर; इतना होगा किराया
यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर दिया जा सकता है।
फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके अलावा फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का नेटवर्क डाउन, कॉल और इंटरनेट यूज नहीं कर पा रहे यूजर