Officials get work done online, the government should give money for mobile and data recharge | अधिकारी ऑनलाइन काम कराते हैं, सरकार माेबाइल और डाटा रिचार्ज का पैसा दे

अलवर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सांकेतिक फोटो। - Dainik Bhaskar

सांकेतिक फोटो।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सरकार से शिक्षकों को कंटीजेंसी व स्टेशनरी भत्ता देने की मांग की है। संघ ने सीएम व शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर शिक्षकों से लिपिकीय, शिक्षण, निष्ठा, दिक्षा, एसआईआरटी, डाइट, एनएसएस के पेपर, प्रथम परख व शिक्षा विभाग के समस्त प्रशिक्षण आदि कार्य ऑनलाइन करवाने का विरोध किया।

जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवाड़ी ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया कि सूचनाओं का आदान प्रदान एंड्रायड मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया के माध्यम से उच्चाधिकारी करवा रहे हैं। इससे शिक्षक पूरे समय ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा बड़ी-बड़ी पीडीएफ फाइल में आदेश के आदान प्रदान से मोबाइल के मैमोरी कार्ड पर विपरीत असर पड़ रहा है।

फोन बार बार हैंग हो कर एक-डेढ वर्ष में ही खराब हो रहे हैं। संगठन के उपसभाध्यक्ष दिनेश शर्मा व जिला कार्यकारिणी सदस्य के.के. अग्रवाल ने सरकार को बताया कि पूरे दिन ऑनलाइन कार्य करने से शिक्षकों की आंखों व स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसलिए प्रत्येक शिक्षक को भी 10 हजार का एंड्रायड फोन खरीदने व 300 रुपए डाटा रिचार्ज राशि दिलवाई जाए।

खबरें और भी हैं…