ख़बर सुनें
मोरनी। किलाघाट पर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षा अधिकारी न होने से सभी काम लटके हुए हैं। शिक्षा अधिकारी के न होने से जहां खंड के स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को आवश्यक कार्य करवाने में परेशानी आ रही है। वहीं, दफ्तरों के भी अनेकों काम रुके पड़े हैं। इसी को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
कार्यालय के स्टाफ की सैलरी महीनों से नहीं मिली है। इस कारण कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ रही है। कार्यालय को तीन कंप्यूटर सेट दिए जाने थे जो शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना खरीदे नहीं जा सके हैं। इसी तरह अनेकों कार्यों की फाइलें भी अधिकारी के न होने से उन पर निर्णय न होने के कारण अटकी हुई हैं। कार्यालय के अखबार, बिजली व अन्य खर्चों के बिलों की अदायगी समय पर न होने के कारण इनकी सप्लाई बाधित होना शुरू हो गई है। बिजली विभाग के कईं माह के बिल पेंडिंग होने के कारण विभाग ने कार्यालय को नोटिस भेज दिया है कि यदि शीघ्र बिल नही भरा तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।
इंटरनेट व फोन का बिल न भरे जाने के कारण ऑफिस का नेट भी बंद हो गया है। इन तमाम असुविधाओं के होते हुए भी कर्मचारियों को कार्यालय का कार्य करना पड़ रहा है। शिक्षा अधिकारी अंजू ग्रोवर की पदोन्नति हो गई थी जो बीते माह रिलीव होकर चली गई थीं। उनके बाद न तो खंड शिक्षा कार्यालय में कोई अधिकारी आया और न ही किसी को डीडी पावर दी गई है।
कोट्स…
अधिकारी के बिना कार्यों में विघ्न आ रहा है। उच्च अधिकारियों को इस विषय में लिखा है। जल्द मोरनी में बीईओ की नियुक्ति हो जाएगी।
-उर्मिल देवी, जिला शिक्षा अधिकारी
मोरनी। किलाघाट पर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षा अधिकारी न होने से सभी काम लटके हुए हैं। शिक्षा अधिकारी के न होने से जहां खंड के स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को आवश्यक कार्य करवाने में परेशानी आ रही है। वहीं, दफ्तरों के भी अनेकों काम रुके पड़े हैं। इसी को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
कार्यालय के स्टाफ की सैलरी महीनों से नहीं मिली है। इस कारण कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ रही है। कार्यालय को तीन कंप्यूटर सेट दिए जाने थे जो शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना खरीदे नहीं जा सके हैं। इसी तरह अनेकों कार्यों की फाइलें भी अधिकारी के न होने से उन पर निर्णय न होने के कारण अटकी हुई हैं। कार्यालय के अखबार, बिजली व अन्य खर्चों के बिलों की अदायगी समय पर न होने के कारण इनकी सप्लाई बाधित होना शुरू हो गई है। बिजली विभाग के कईं माह के बिल पेंडिंग होने के कारण विभाग ने कार्यालय को नोटिस भेज दिया है कि यदि शीघ्र बिल नही भरा तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।
इंटरनेट व फोन का बिल न भरे जाने के कारण ऑफिस का नेट भी बंद हो गया है। इन तमाम असुविधाओं के होते हुए भी कर्मचारियों को कार्यालय का कार्य करना पड़ रहा है। शिक्षा अधिकारी अंजू ग्रोवर की पदोन्नति हो गई थी जो बीते माह रिलीव होकर चली गई थीं। उनके बाद न तो खंड शिक्षा कार्यालय में कोई अधिकारी आया और न ही किसी को डीडी पावर दी गई है।
कोट्स…
अधिकारी के बिना कार्यों में विघ्न आ रहा है। उच्च अधिकारियों को इस विषय में लिखा है। जल्द मोरनी में बीईओ की नियुक्ति हो जाएगी।
-उर्मिल देवी, जिला शिक्षा अधिकारी