Publish Date: | Thu, 07 Oct 2021 04:58 PM (IST)
smart class : बिलासपुर। मिडिल स्कूल धनौली स्मार्ट क्लास का शुभारंभ डीईओ मनोज राय और बीईओ संजय वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया।
मिडिल स्कूल धनौली में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं जनभागीदारी के सौजन्य से कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं तीनों कक्षाओं के बच्चे स्मार्ट टीवी में पढ़ाई करेंगे। जनभागीदारी से शाला भवन में 15 नग सीसीटीवी कैमरे एवं मॉनीटर लगाए गए हैं। वहीं लाइट बंद होने पर व्यवधान नहीं हो इसके लिए इनवर्टर लगाया गया है। स्मार्ट क्लास के विधिवत उद्घाटन समारोह में डीईओ मनोज राय , बीईओ संजय वर्मा, प्राचार्य शारदा टिकनू, एसएमसी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, शिक्षाविद, सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, सरपंच, उपसरपंच, हायर सेकेंडरी स्कूल से नर्मदा शुक्ला ,अनुरत सोंड्रे ,आश्रम अधीक्षिका सुमित्रा रौतेल , मिडिल स्कूल धनौली के स्टाफ , सहसंयोजक, शिक्षक गायत्री राय , संयोजक, प्रधान पाठक विजय कुमार तिवारी तथा छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थित रहे।
डीईओ राय ने कक्षाओं में फीता काटकर स्मार्ट क्लास को विधिवत उद्घाटन किया तथा बच्चों से चर्चा कर स्टाफ और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष डा. विनोद कुमार तिवारी, ज्ञानेंद्र प्रसाद उपाध्याय, शिक्षाविद् रामबिहारी नामदेव प्राचार्य, बीईओ संजय वर्मा, डीईओ ने प्रसन्न्ता प्रकट ककर बच्चों को नई विधा से पढ़ने लिखने समझ विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसका लाभ प्राप्त कर अपने क्षेत्र का जिले का नाम रोशन करेंंगे। वक्ताओं ने एसएमसी जनभागीदारी के अभिनव प्रयास की प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक धनौली के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय कार्य के लिए शिक्षकों को किया गया सम्मान
जिले के शिक्षकों को बिलासपुर सार्थक समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने उनके उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए दूसरे शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेकर स्कूल में पढ़ाई के कार्य में नवाचार करने की बात कही।
सम्मानितों में स्वप्निल सिंह पवार सहायक शिक्षक गौरेला , आदिती शर्मा पेंड्रा को उनके कोरोना काल में किए गए नवाचार गतिविधियों तथा बच्चों को शिक्षा कार्य से जोड़े रखने के लिए एवं मोहम्मद इस्माइल मरवाही , विक्रम भदौरिया पेंड्रा, मनीष रौतेल गौरेला को कोविड के समय में उनके किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कहा गया कि उनके इस प्रकार के कार्यों से शिक्षकों ने जिला का मान बढ़ाया है। साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को सम्मानित करने की बात कही।
Posted By: Yogeshwar Sharma

